भिंड। जिले के गोरमी थाना क्षेत्र के कचनाव कला गांव में दहेज प्रताड़ना के चलते एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. नवविवाहिता की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने थाने का घेराव कर चक्काजाम कर दिया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश देकर जाम को खुलवाया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल में भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. बता दें कि 8 महीने पहले नवविवाहिता की शादी हुई थी, जिसका शव सुबह फांसी पर लटका हुआ मिला. मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर दहेज की मांग कर हत्या का आरोप लगाया है.
मृतका के पिता का कहना है कि दामाद लगातार बाइक की मांग कर रहा था, लेकिन मांग को पूरा नहीं करने पर बेटी को लगातार परेशान करने लगे और उसकी हत्या कर दी.