भिंड। गोहद में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिसकी वजह से करंट की चपेट में आने से महिला की मौत हो गयी. जिसके बाद इलाके में मातम पसरा है, साथ ही बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश का माहौल है.
गोहद के बंदा इलाके में महिला किसान प्रेमाबाई मांझी ने अपने परिवार की दशा और दिशा सुधारने के लिए फूलों की खेती शुरू की थी, वह अपने खेत में फूल तोड़ने गई थी, वहीं करंट की चपेट में आ गईं. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई, इस घटना के बाद बंदा इलाके के किसान बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोशित हैं.
किसानों का कहना है कि बंदा इलाके में सालों पुरानी जर्जर लाइनें झूल रही है, जो बिजली कम किसानों को करंट का झटका ज्यादा देती रहती हैं. जिसकी शिकायत कई बार बिजली विभाग से की गई है, लेकिन आज तक लाइन सुधारने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई है.