भिंड। ज़िले के उमरी इलाके के लाहलोरी गांव में हाइटेंशन लाइन में शॉर्ट सर्किट से खेतों में आग लग गई. हादसे में किसानों की 15 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जल कर राख हो गयी. दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है.आग से किसानों की लाखों की फसल जलकर खाक होगई. गांव में पिछले कुछ दिनों में यह तीसरी बार खेतों में लगी है. घटना की जानकारी लगने पर पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह भी मौक़े पर पहुंचे और किसानों को सरकार से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है.
- जलकर ख़ाक हुई फसल
महीनों मेहनत और पैसा लगाने के बाद तैयार फसल को अगर नुक़सान हो जाए तो किसान के पास रोने के सवा क्या रह जाता है और वह भी तब जब न मौसम की मार है न आपदा का संकट. लेकिन इन दिनों बिजली विभाग की लापरवाही किसानों के लिए मुसीबत का सबब बनती जा रही है भिंड ज़िले में कई जगह हाई टेंशन लाइन मैं शॉर्ट सर्किट की घटनाएँ सामने आयी है जिनकी वजह से अब तक दर्जनों किसानों की तैयार गेहूं की फ़सल जलकर राख हो चुकी है शनिवार को भी लहरौली गाँव में ऐसा ही हादसा हुआ जहाँ हाई टेंशन लाइन में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से 15 बीघा खेतों में खड़ी गेहूं की तैयार फसल जलकर राख हो गई है.
अन्नदाताओं पर गर्मी का सितम, खड़ी फसल में लगी आग
- तीसरी बार लगी खेतों में आग
मौक़े पर दमकल को सूचना देकर बुलाया गया लेकिन तब तक आग काफ़ी फैल चुकी थी फ़ायर ब्रिगेड के ज़रिए आग पर क़ाबू पा लिया गया लेकिन तब तक किसानों के लाखों की फ़सल जलकर ख़ाक हो चुकी थी यह पहली बार नहीं था जब इन किसानों का नुक़सान हुआ था इससे पहले भी हाल ही में दो बार पहले भी लहरौली और उसके आस पास के गाँव में हाई टेंशन मैं शॉर्ट सर्किट से खेतों में आग लगी और लाखों का नुक़सान किसानों ने झेला है.
- सोया हुआ है बिजली विभाग
इस तरह की घटनाएं सामने आने के बाद भी बिजली विभाग की नींद नहीं खुली, अब तक किसी तरह की कार्रवाई बिजली विभाग द्वारा या बिजली विभाग पर नहीं की गई है बिलसापुरा, विर्धनपुरा, एंडोरी, शेरपुर जैसे दर्जनभर गाँव के किसान बिजली विभाग की लापरवाही का ख़ामियाज़ा भुगत चुके हैं.
- मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक
हालांकि सूचना मिलने पर भिंड से BJP के पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह मौक़े पर पहुँचे और किसानों से हालातों का जायज़ा लिया साथ ही पीड़ित किसानो को सरकार से हर संभव मदद और मुआवज़ा दिलाने का आश्वासन भी पूर्व विधायक ने दिया है.