भिंड। नयागांव थाना क्षेत्र के सरसई में एक आठ साल के मासूम की हत्या कर दी गई है, बच्चे का शव उसके ही घर से 100 मीटर दूर झाड़ियों में फेंका गया. घटना के बाद से ही पूरे गांव में दहशत में हैं, फिलहाल, पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.(murder of an innocent Boy in bhind)
क्या है मामला
नयागांव थाना पुलिस के मुताबिक, दोपहर में करीब 12:30 बजे सरसई से फोन आया था, जब मौके पर पुलिस पहुंची तो आठ वर्षीय बच्चे का शव मौके से प्राप्त हुआ. बच्चे की गला रेतकर हत्या की गई थी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. शुरुआती जांच में पता चला है कि, बच्चा सुबह करीब 10 बजे तक तो घर में ही था इसके बाद वह बाहर खेलने गया था. बच्चे को आखिरी बार उसके रिश्ते के चाचा मोनू को उसके साथ देखा गया था. पुलिस ने संदिग्ध मोनू को पूछताछ के लिए राउंडअप किया है.
पहले अपहरण फिर हत्या
मृतक मासूम के मामा रवि सिंह ने बताया कि, सुबह 11:30 बजे उनकी बहन के फोन से गांव के किसी व्यक्ति का कॉल आया था, जिसने बताया कि बच्चे का अपहरण हो गया है, उसे आकर बचा लो. रवि का कहना है कि, कॉल पर बच्चे के अपहरण की खबर सुनकर वह गांव के लिए निकल पड़े, लेकिन गांव पहुंचने पर पता चला कि बच्चे की गला रेतकर हत्या कर दी गई है.
सूचना मिलने पर हम मौके पर पहुंचे थे, बच्चे का गला काट कर हत्या की गई है. फिलहाल, बच्चे का शव झाड़ियों में से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया है. घटना में जांच पड़ताल की जा रही है. बच्चे के परिजन अभी कुछ भी बता पाने की हालत में नही है.
-हरजेंद्र सिंह चौहान, थाना प्रभारी, नयागांव