ETV Bharat / state

Murder In Bhind: 1 दिन में दो कत्ल का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 9, 2023, 3:07 PM IST

भिंड के रावतपुरा और भारौली क्षेत्र में हुए दो अंधे कत्लों का खुलासा भिंड पुलिस कंट्रोल में किया गया. दोनों ही हत्याएं मृतकों के करीबी लोगों ने की हैं. एक मामले में 3 और दूसरे में दो आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस ने की है.

Revelation of murder in Bhind
भिंड में हत्या का खुलासा
भिंड में हत्या का खुलासा

भिंड। रावतपुरा और भारौली क्षेत्र में हुए दो अंधे कत्लों का खुलासा भिंड पुलिस कंट्रोल में किया गया. दोनों ही हत्याएं मृतकों के करीबी लोगों ने की हैं. जहां एक मामले में 3 और दूसरे में दो आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस ने की है. पुलिस कंट्रोल रूम भिंड में रखी गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे ने बताया कि पहली घटना लहार क्षेत्र के रावतपुरा इलाके में टोला गांव में घटित हुई थी. जहां खेत की मेड़ पर एक दिव्यांग व्यक्ति बलराम की लाश मिली थी. शुरुआती जानकारी में परिजन ने गांव के तीन लोगों पर इस हत्या का संदेह जताया था, लेकिन जब पुलिस ने तहकीकात की और बारीकी से जांच करने पर उन्हें परिजनों के बयान संदेहास्पद लगे. जब उनसे पूछताछ की गई तो इस हत्या में मृतक की पत्नी, मृतक का ममेरा भाई जंडेल और उसका अपना बेटा सुधीश ही हत्या की साजिश में शामिल पाए गए.

समझाने गये थे, विवाद बढ़ा तो कर दी हत्या: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब रावतपुरा थाने में मुख्य आरोपी ममेरे भाई जंडेल से पूछताछ की तो उसने बताया कि मृतक अक्सर उस पर अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंधों को लेकर शक करता था. जब बात हद से आगे बढ़ गई तो पांच और छह अप्रैल की दरम्यानी रात को भी खेत पर आरोपी जंडेल, मृतक की पत्नी और बेटा सुधीश के साथ उसे समझाने गए थे, लेकिन वाद विवाद में बलराम ने आरोपी भाई को बैसाखी मार दी. इससे बौखलाए आरोपी ने उसी की बैसाखी छुड़ाकर उसे बेरहमी से पीटना शुरू दिया. जिसने मृतक की पत्नी और बेटे ने भी उसके हाथ पैर पकड़कर साथ दिया था. बेरहमी से मारपीट करने से बलराम की मौत हो गई. हत्या का खुलासा होने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में कर गिरफ्तार कर लिया है.

मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढ़ें...

मामी के भाईयों ने किया था कत्ल: वहीं दूसरी घटना भी 6 अप्रैल को घटित हुई. भारौली थाना क्षेत्र के गोरम गांव में एक 22 साल के युवक कुलदीप यादव की गाला रेत कर हत्या कर दो गई थी. पुलिस ने जब विवेचना शुरू की तो इस हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों तक 24 घंटे में पहुंच गई. इस हत्या में शामिल दो में से एक आरोपी नाबालिग है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि "पुलिस को मुखबिर की सूचना पर जानकारी लगी थी. इस केस से संबंधित दो युवक ऊमरी पांडरी रोड पर घूम रहे थे. जिसके आधार पर उन्हें उठाया गया जब पूछताछ की गई तो पता चला कि मृतक कुलदीप का अपनी रिश्ते में मामी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसकी जानकारी मामी के भाइयों को लग गई थी. उन लोगों ने एक दो बार कुलदीप को समझाया भी लेकिन जब वह नहीं माना तो नाबालिग आरोपी ने अपने चचेरे भाई शिवम यादव के साथ मिलकर उसका गाला काट कर हत्या कर दी थी. आरोपियों द्वारा वारदात कबूले जाने पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है."

भिंड में हत्या का खुलासा

भिंड। रावतपुरा और भारौली क्षेत्र में हुए दो अंधे कत्लों का खुलासा भिंड पुलिस कंट्रोल में किया गया. दोनों ही हत्याएं मृतकों के करीबी लोगों ने की हैं. जहां एक मामले में 3 और दूसरे में दो आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस ने की है. पुलिस कंट्रोल रूम भिंड में रखी गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे ने बताया कि पहली घटना लहार क्षेत्र के रावतपुरा इलाके में टोला गांव में घटित हुई थी. जहां खेत की मेड़ पर एक दिव्यांग व्यक्ति बलराम की लाश मिली थी. शुरुआती जानकारी में परिजन ने गांव के तीन लोगों पर इस हत्या का संदेह जताया था, लेकिन जब पुलिस ने तहकीकात की और बारीकी से जांच करने पर उन्हें परिजनों के बयान संदेहास्पद लगे. जब उनसे पूछताछ की गई तो इस हत्या में मृतक की पत्नी, मृतक का ममेरा भाई जंडेल और उसका अपना बेटा सुधीश ही हत्या की साजिश में शामिल पाए गए.

समझाने गये थे, विवाद बढ़ा तो कर दी हत्या: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब रावतपुरा थाने में मुख्य आरोपी ममेरे भाई जंडेल से पूछताछ की तो उसने बताया कि मृतक अक्सर उस पर अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंधों को लेकर शक करता था. जब बात हद से आगे बढ़ गई तो पांच और छह अप्रैल की दरम्यानी रात को भी खेत पर आरोपी जंडेल, मृतक की पत्नी और बेटा सुधीश के साथ उसे समझाने गए थे, लेकिन वाद विवाद में बलराम ने आरोपी भाई को बैसाखी मार दी. इससे बौखलाए आरोपी ने उसी की बैसाखी छुड़ाकर उसे बेरहमी से पीटना शुरू दिया. जिसने मृतक की पत्नी और बेटे ने भी उसके हाथ पैर पकड़कर साथ दिया था. बेरहमी से मारपीट करने से बलराम की मौत हो गई. हत्या का खुलासा होने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में कर गिरफ्तार कर लिया है.

मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढ़ें...

मामी के भाईयों ने किया था कत्ल: वहीं दूसरी घटना भी 6 अप्रैल को घटित हुई. भारौली थाना क्षेत्र के गोरम गांव में एक 22 साल के युवक कुलदीप यादव की गाला रेत कर हत्या कर दो गई थी. पुलिस ने जब विवेचना शुरू की तो इस हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों तक 24 घंटे में पहुंच गई. इस हत्या में शामिल दो में से एक आरोपी नाबालिग है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि "पुलिस को मुखबिर की सूचना पर जानकारी लगी थी. इस केस से संबंधित दो युवक ऊमरी पांडरी रोड पर घूम रहे थे. जिसके आधार पर उन्हें उठाया गया जब पूछताछ की गई तो पता चला कि मृतक कुलदीप का अपनी रिश्ते में मामी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसकी जानकारी मामी के भाइयों को लग गई थी. उन लोगों ने एक दो बार कुलदीप को समझाया भी लेकिन जब वह नहीं माना तो नाबालिग आरोपी ने अपने चचेरे भाई शिवम यादव के साथ मिलकर उसका गाला काट कर हत्या कर दी थी. आरोपियों द्वारा वारदात कबूले जाने पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.