भिंड। नगर पालिका सीएमओ सुरेंद्र शर्मा के ट्रांसफर के बाद नगर पालिका अधिकारी ज्योति सिंह के पदभार संभालते ही उन्होंने जिले में दौरा करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में संचालित हो रही पंडित दीनदयाल रसोई का निरीक्षण नगर पालिका सीएमओ ज्योति सिंह ने किया. साथ ही जो भी कमियां और फंड जैसी दिक्कतें रसोई चलाने में आ रही हैं, उन्हें व्यवस्थित कराने का आश्वासन दिया है. इसके साथ ही सीएमओ ने खुद खाना खाकर गुणवत्ता जांची.
वैसे तो पंडित दीनदयाल रसोई ऐसा भोजनालय है, जहां गरीबों के लिए 5 रुपये में खाना उपलब्ध कराती है. शिवराज सरकार के दौर में शुरू की गई योजना की अब हालात खराब होती जा रही है. प्रदेश के कई जिलों में गरीबों के लिए यह रसोई बंद भी हो चुकी है, लेकिन जिले में आज भी गरीबों को 5 रुपये में खाना उपलब्ध कराया जा रहा है. हालांकि कई तरह की समस्याओं से जूझ रही ये रसोई भी अब बंद होने की कगार पर है, जिसका निरीक्षण करने के लिए नगर पालिका अधिकारी ज्योति सिंह पहुंची. उन्होंने बताया कि जो भी कमी है, उन्हें जल्द से जल्द व्यवस्थित करने की कोशिश की जायेगी.