MP Year Ender 2023: साल 2023 अब अंत की ओर है और दुनिया नये साल 2024 के स्वागत के लिए बाहें खोल कर खड़ी है. देश दुनिया को गुजरे इस वर्ष में तमाम उपलब्धियां, अच्छी बुरी घटनाओं के साथ ही सुखद अनुभव भी मिले. मध्य प्रदेश का चंबल इलाका भी इस साल कई बार खबरों में छाया रहा, तो आइए नजर डालते हैं साल 2023 की उन घटनाओं पर जिन्होंने पूरे देश में सुर्खियां बटोरी...
![Bhind Triple Murder](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/27-12-2023/20364185_murder.jpeg)
भिंड में ट्रिपल मर्डर: साल 2023 के पहले महीने के पहले पखवाड़े में एक सनसनीखेज वारदात ने चंबल ही नहीं पूरे मध्य प्रदेश को दहला दिया था. 15 जनवरी को दिन दहाड़े मेहगांव के पछेड़ा गांव में पूर्व सरपंच और उसके परिवार ने रंजिशन एक ही परिवार के तीन लोगों को घेर कर गोलियों से छलनी कर दिया था. इस घटना ने पूरे देश में सुर्खियां बटोरी थी.
![Morena Fighter Plane Crash](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/27-12-2023/mp-bhi-01-year-ender-chambal-dry-7206787_27122023015307_2712f_1703622187_169.jpeg)
मुरैना में दो फाइटर प्लेन क्रैश: साल की सबसे बड़ी और दु:खद घटनाओं में चंबल के मुरैना जिले में दो फाइटर प्लेन क्रैश का हादसा भी शामिल है. इस हादसे में वायुसेना के एक पायलट शहीद हो गये थे. असल में 28 जनवरी की सुबह ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरने वाले 2 फाइटर जेट मुरैना जिले के पहाड़गढ़ के जंगल में क्रैश हो गए थे. एक प्लेन मुरैना तो दूसरा राजस्थान की सीमा में जाकर गिरा था. इस क्रैश में एक मिराज और दूसरा सुखोई 30 था और इनमें 3 पायलट्स सवार थे हालांकि हादसे में मिराज के पायलट विंग कमांडर हनुमंत राव सार्थी की मौत हो गई थी.
भारत को मिली चीतों की दूसरी खेप: वैसे तो भारत में चीता प्रोजेक्ट के तहत 2022 में पीएम मोदी के जन्मदिन पर आधिकारिक रूप से चंबल के श्योपुर जिले में कूनो नेशनल पार्क में ये प्रोजक्ट शुरू किया गया था जिसका लोकार्पण भी खुद प्रधानमंत्री ने किया था लेकिन फरवरी 2023 में भारत को 12 चीतों की दूसरी खेप की सौगात मिली. ये अफ्रीका से भारत लाए गये चीता थे जिन्हें कूनो लाया गया था.
![Muslim Family Bhgwat Katha](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/27-12-2023/mp-bhi-01-year-ender-chambal-dry-7206787_27122023015307_2712f_1703622187_206.jpeg)
खान बने यजमान: साल 2023 की अनौखी बातों में शामिल एक क़िस्सा उस मुस्लिम परिवार का भी है जिसने पूरे गांव में भागवत कथा का आयोजन कराया था. चंबल के भिंड जिले में रहने वाले आजाद खान ने अप्रैल माह में पूरे गांव के साथ भागवत कथा का आयोजन कराया था. इसके आयोजक और पारिक्षित खुद आजाद खान थे. ये देश में पहला मौका था जब किसी मुस्लिम परिवार ने भागवत कथा का विशाल आयोजन कराया था. ये खबर पूरे देश की मीडिया में छाई रही थी.
![Bhind Worlds Biggest Rakhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/27-12-2023/mp-bhi-01-year-ender-chambal-dry-7206787_27122023015307_2712f_1703622187_529.jpeg)
राखी वाला वर्ल्ड रिकॉर्ड: भले ही चंबल का भिंड जिला छोटा हो लेकिन यहां दुनिया के बेहतरीन रिकॉर्ड भी बनाए गये हैं. भिंड के रहने वाले अशोक भारद्वाज ने 31 अगस्त 2023 को दुनिया की सबसे बड़ी और लंबी राखी का रिकॉर्ड दर्ज कराया था, ये राखी 1150 फीट की थी जिसे गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ साथ वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड लंदन, एशिया बुक रिकॉर्ड्स, इंडिया बुक रिकॉर्ड्स, ओएमजी बुक रिकॉर्ड्स में भी दुनिया की सबसे बड़ी राखी का खिताब देते हुए दर्ज किया गया था.
![Morena Lepa Murder case](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/27-12-2023/mp-bhi-01-year-ender-chambal-dry-7206787_27122023015307_2712f_1703622187_245.jpeg)
मुरैना का लेपा कांड: चंबल में डकैत तो नहीं रहे लेकिन बन्दूकों से खूनी खेल आज भी जारी है. 6 मई को मुरैना जिले के लेपा गांव में हुआ हत्याओं का खुला खेल. प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे भारत के लिए दिल दहला देने वाला था, जिसमें पुरानी रंजिश के चलते एक पूरे परिवार के सदस्यों को आरोपियों ने एक एक कर गोली मारी. इस विभत्स हत्याकांड में 6 लोगों की मौत हुई थी. ये ऐसी घटना थी जिसके बारे जिसने भी सुना उसकी रूह कांप उठी थी. इस घटना का एक लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.
![Tabla world record in Gwalior](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/27-12-2023/mp-bhi-01-year-ender-chambal-dry-7206787_27122023015307_2712f_1703622187_746.jpeg)
![Tabla world record in Gwalior](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/27-12-2023/mp-bhi-01-year-ender-chambal-dry-7206787_27122023015307_2712f_1703622187_711.jpeg)
तानसेन समरोह में तबला वादकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड: संगीत सम्राट तानसेन को समर्पित तानसेन समारोह प्रतिवर्ष उनकी नगरी ग्वालियर में आयोजित किया जाता है. चंबल के ग्वालियर में इस वर्ष 99वां तानसेन समारोह आयोजित किया गया था जो अपने आप में विशेष था क्योंकि, इस बार 25 दिसंबर को तानसेन समारोह में 1500 तबला वादकों ने एक साथ तबला वादन का प्रदर्शन कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया जिसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है.