ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार पर सख़्त दिखे पंचायत मंत्री, बीजेपी नेता की शिकायत पर RES के ईई को स्पॉट पर किया सस्पेंड, जांच भी बैठाई - mahendra singh sisodia strict action on corruption

भिंड पहुंचे पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री सिसोदिया एक बाद एक अपने तल्ख तेवर दिखा रहे हैं, जहां प्रोटोकॉल का पालन ना करने पर उन्होंने एसपी को फटकार लगाई है. वहीं दूसरी ओर भिंड जिले में पदस्थ ग्रामीण यांत्रिकी सेवा (RES) विभाग के कार्यालय यंत्री को भ्रष्टाचार मामले में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

Minister Mahendra Singh Sisodia
Minister Mahendra Singh Sisodia
author img

By

Published : May 23, 2023, 7:40 AM IST

भिंड। मध्यप्रदेश में शायद ही ऐसी कोई पंचायत हो, जहां सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार के आरोप ना लगे हों. लेकिन जब भ्रष्टाचार की नींव ही विभाग के आला अधिकारियों द्वारा रखी जा रही हो तो क्या ही कहेंगे. ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग भिंड में पदस्थ कार्यपालन यंत्री यानी ईई पातीराम इटोरिया द्वारा ज़िले में आंगनवाड़ी भवनों के मरम्मत के लिए जारी लाखों के टेंडर में भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया है. ये आरोप भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रमेश दुबे ने लगाये है.

Mahendra Singh Sisodia reprimanded sp on phone
मंत्री ने ईई को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित

बीजेपी नेता ने की थी शिकायत: रमेश दुबे ने इस मामले पर एक लिखित पत्र पंचायत मंत्री महेंद्र सिसोदिया को सौंपते हुए ईई के ख़िलाफ़ कार्रवाई की माँग थी. उन्होंने अपने पत्र में बताया कि भिंड ज़िले के 77 आंगनवाड़ी केंद्र अतिवृष्टि के चलते जर्जर हो चुके इनकी मरम्मत के लिए RES ने शासन को प्रस्ताव भेजा था जिसे मंज़ूरी मिली और लागत के अनुसार कुल 151.04 लाख रुपय विभाग को निर्माण एजेंसी के रूप में मिलना तय हुआ.

भ्रष्टाचार पर सख़्त दिखे पंचायत मंत्री के तेवर
भ्रष्टाचार पर सख़्त दिखे पंचायत मंत्री

मंत्री ने ईई को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित: कार्य के लिए पहली किस्त के तौर पर 75.52 लाख रुपय RES को मिल भी गये, लेकिन इन आंगनवाड़ियों के लिए ईई ने टेंडर सिर्फ़ ऑनलाइन रखा. साथ ही किसी समाचार पत्र में इसके सम्बंध में कोई विज्ञप्ति नहीं छपवाई ना ही किसी तरह का प्रचार प्रसार किया और भ्रष्टाचार की शुरुआत करते हुए ये टेंडर अपने चहेते ठेकेदारों को सौंप दिए. इस मामले में भ्रष्टाचार की जानकारी लगते ही बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रमेश दुबे मामले को उठाते हुए पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को इसके संबंध में शिकायत की जिस पर कार्रवाई करते हुए मंत्री ने तत्काल प्रभाव से भिंड RES के कार्यालय यंत्री को निलंबित कर दिया है.

  1. भिंड में नहीं छूट रहा कुरुतियों का दंश, शिकायत पर पहुंचे प्रशासन ने रुकवाया नाबालिग का विवाह
  2. भिंड जिला अस्पताल पहुंची स्पेशल ऑडिट टीम, CAG की गोपनीय रिपोर्ट के लिए एकत्र की जा रही जानकारी
  3. NEET UG 2023: भिंड में भी होगी परीक्षा, एक केंद्र पर 458 बच्चे देंगे एग्जाम, ये चीजें हैं वर्जित

जिला पंचायत सीईओ को सौंपी जाँच: वहीं मामले को लेकर जब फ़ोन पर मंत्री से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि हमने तत्काल प्रभाव से ईई को निलंबित कर दिया है. इस मामले की जांच भी मंत्री सिसोदिया ने भिंड ज़िला पंचायत सीईओ को सौंपी दी है. मंत्री का कहना है कि जब तक जांच रिपोर्ट पूरी नहीं हो जाती, तब तक कार्यपालन यंत्री निलंबित ही रहेंगे.

पूर्व के मनरेगा प्रकरण में एफआईआर के आदेश: मंत्री सिसोदिया ने ख़ुद एक और मामले की जानकारी देते हुए बताया कि भिंड में मनरेगा का एक और प्रकरण भी हुआ है जिसने 76 लाख रुपय का गबन हुआ है, उस मामले में ख़ुद कलेक्टर ने भी यह माना है कि अनियमितता हुई है. इस मामले में बाद में ना तो कोई करवाई वसूली की करी गई ना ही कोई प्रकरण दर्ज हुआ और मामला ठंडे बस्ते में चला गया. उस मामले में भी कलेक्टर को एफआईआर कराने के निर्देश दिए हैं.

भिंड। मध्यप्रदेश में शायद ही ऐसी कोई पंचायत हो, जहां सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार के आरोप ना लगे हों. लेकिन जब भ्रष्टाचार की नींव ही विभाग के आला अधिकारियों द्वारा रखी जा रही हो तो क्या ही कहेंगे. ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग भिंड में पदस्थ कार्यपालन यंत्री यानी ईई पातीराम इटोरिया द्वारा ज़िले में आंगनवाड़ी भवनों के मरम्मत के लिए जारी लाखों के टेंडर में भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया है. ये आरोप भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रमेश दुबे ने लगाये है.

Mahendra Singh Sisodia reprimanded sp on phone
मंत्री ने ईई को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित

बीजेपी नेता ने की थी शिकायत: रमेश दुबे ने इस मामले पर एक लिखित पत्र पंचायत मंत्री महेंद्र सिसोदिया को सौंपते हुए ईई के ख़िलाफ़ कार्रवाई की माँग थी. उन्होंने अपने पत्र में बताया कि भिंड ज़िले के 77 आंगनवाड़ी केंद्र अतिवृष्टि के चलते जर्जर हो चुके इनकी मरम्मत के लिए RES ने शासन को प्रस्ताव भेजा था जिसे मंज़ूरी मिली और लागत के अनुसार कुल 151.04 लाख रुपय विभाग को निर्माण एजेंसी के रूप में मिलना तय हुआ.

भ्रष्टाचार पर सख़्त दिखे पंचायत मंत्री के तेवर
भ्रष्टाचार पर सख़्त दिखे पंचायत मंत्री

मंत्री ने ईई को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित: कार्य के लिए पहली किस्त के तौर पर 75.52 लाख रुपय RES को मिल भी गये, लेकिन इन आंगनवाड़ियों के लिए ईई ने टेंडर सिर्फ़ ऑनलाइन रखा. साथ ही किसी समाचार पत्र में इसके सम्बंध में कोई विज्ञप्ति नहीं छपवाई ना ही किसी तरह का प्रचार प्रसार किया और भ्रष्टाचार की शुरुआत करते हुए ये टेंडर अपने चहेते ठेकेदारों को सौंप दिए. इस मामले में भ्रष्टाचार की जानकारी लगते ही बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रमेश दुबे मामले को उठाते हुए पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को इसके संबंध में शिकायत की जिस पर कार्रवाई करते हुए मंत्री ने तत्काल प्रभाव से भिंड RES के कार्यालय यंत्री को निलंबित कर दिया है.

  1. भिंड में नहीं छूट रहा कुरुतियों का दंश, शिकायत पर पहुंचे प्रशासन ने रुकवाया नाबालिग का विवाह
  2. भिंड जिला अस्पताल पहुंची स्पेशल ऑडिट टीम, CAG की गोपनीय रिपोर्ट के लिए एकत्र की जा रही जानकारी
  3. NEET UG 2023: भिंड में भी होगी परीक्षा, एक केंद्र पर 458 बच्चे देंगे एग्जाम, ये चीजें हैं वर्जित

जिला पंचायत सीईओ को सौंपी जाँच: वहीं मामले को लेकर जब फ़ोन पर मंत्री से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि हमने तत्काल प्रभाव से ईई को निलंबित कर दिया है. इस मामले की जांच भी मंत्री सिसोदिया ने भिंड ज़िला पंचायत सीईओ को सौंपी दी है. मंत्री का कहना है कि जब तक जांच रिपोर्ट पूरी नहीं हो जाती, तब तक कार्यपालन यंत्री निलंबित ही रहेंगे.

पूर्व के मनरेगा प्रकरण में एफआईआर के आदेश: मंत्री सिसोदिया ने ख़ुद एक और मामले की जानकारी देते हुए बताया कि भिंड में मनरेगा का एक और प्रकरण भी हुआ है जिसने 76 लाख रुपय का गबन हुआ है, उस मामले में ख़ुद कलेक्टर ने भी यह माना है कि अनियमितता हुई है. इस मामले में बाद में ना तो कोई करवाई वसूली की करी गई ना ही कोई प्रकरण दर्ज हुआ और मामला ठंडे बस्ते में चला गया. उस मामले में भी कलेक्टर को एफआईआर कराने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.