ETV Bharat / state

हेमंत कटारे ने फिर की मंत्री अरविंद भदौरिया की शिकायत, जिलाबदर आरोपी के साथ प्रचार कर जनता को डराने का लगाया आरोप

एक बार फिर अटेर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे ने बीजेपी प्रत्याशी मंत्री अरविंद भदौरिया के खिलाफ शिकायत की है. उन्होंने दो थानों में शिकायती आवेदन दे कर मंत्री पर गंभीर आरोप लगाये हैं.

Congress candidate Hemant Katare complained
हेमंत कटारे ने फिर की मंत्री की शिकायत
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 12, 2023, 3:52 PM IST

Updated : Nov 12, 2023, 4:23 PM IST

हेमंत कटारे ने फिर की मंत्री की शिकायत

भिंड। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा एक दूसरे के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप के साथ चुनाव आयोग से शिकायतों का दौर जारी है. खास कर प्रदेश की अटेर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंदर भदौरिया की मुसीबतें कम होती नजर नहीं आ रही है. पहले ही उनके खिलाफ कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे शिकायतें कर चुके हैं. जिस पर निर्वाचन आयोग ने संज्ञान लेकर कार्रवाई भी की है. वहीं एक बार फिर पूर्व विधायक हेमंत कटारे ने मंत्री अरविंद भदौरिया के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के साथ ही एक जिला बदर अपराधी को अपने चुनाव कैंपेन में शामिल करने का और लोगों को डरा कर चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए भिंड शहर कोतवाली और देहात थाना कोतवाली में कार्रवाई के लिए शिकायती आवेदन दिए हैं.

आचार संहिता में मंत्री पर पद के दुरुपयोग का आरोप: इन शिकायती आवेदनों में आरोप लगाया गया है कि अरविंद भदौरिया ने बीजेपी के प्रत्याशी हैं. साथ ही प्रदेश के सहकारिता मंत्री भी हैं. उनके द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए अपने पद का उपयोग करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया जाता रहा है. जो आचार संहित का खुला उल्लंघन है.

MP Election 2023
अरविंद भदौरिया ने शेयर की फोटो

'वोटरों को डराने के लिए जिलाबदर अपराधी के साथ मंत्री कर रहे प्रचार': वहीं उन्होंने मंत्री अरविंद भदौरिया पर अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों को डराने धमकाने के लिए दीपू चौहान नाम के एक आदतन अपराधी जिसे चुनाव के लिए जिला बदर घोषित किया गया है, उसे साथ लेकर प्रचार प्रसार करने का भी आरोप लगाया है. इस जिला बदर आरोपी के साथ मंत्री की प्रचार तस्वीरें भी उन्हीं के सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी की गई है. जिनकी प्रतियां भी कटारे ने शिकायत के साथ उपलब्ध कराई है.

'मंत्री के रसूख के चलते पुलिस कार्रवाई पर भरोसा नहीं': कांग्रेस प्रत्याशी का कहना है कि उन्होंने पूर्व में जो शिकायतें की है. उसमें 80 प्रतिशत कार्रवाइयां हुई है, लेकिन मंत्री अरविंद भदौरिया जो BJP से प्रत्याशी भी हैं. वह शिवराज सरकार में अपना रसूख रखते हैं. जिसकी वजह से उन्हें पुलिस की कार्रवाई पर पूरी तरह भरोसा नहीं है, लेकिन उन्हें कानून और निर्वाचन आयोग पर पूरा भरोसा है. इसलिए मैं खुद थाना प्रभारियों से मिलकर अपने शिकायती आवेदन देकर आया हूं. उन्होंने इस मामले पर जल्द संज्ञान लेकर BJP प्रत्याशी के खिलाफ कार्रवाई की उम्मीद जतायी है. साथ ही कहा कि उन्होंने जो भी शिकायतें की हैं, वे तथ्यात्मक हैं अगर आपत्ति है तो मंत्री मानहानि का दावा करें.

यहां पढ़ें...

MP Election 2023
कलेक्टर से की शिकायत

बीजेपी जिलाध्यक्ष बोले तो चुनाव के समय होते हैं आरोप प्रत्यारोप: वहीं मामले को लेकर जब बीजेपी के जिलाध्यक्ष देवेंद्र नरवरिया से बात की गई, तो उनका कहना था कि चुनाव के समय अक्सर प्रत्याशी एक दूसरे के खिलाफ आरोप प्रत्यारोप करते है. इसी के तहत इस तरह की शिकायतें की जा रही है. उनके संज्ञान में इस तरह की किसी भी शिकायत का भी मामला नहीं आया है.

हेमंत कटारे ने फिर की मंत्री की शिकायत

भिंड। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा एक दूसरे के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप के साथ चुनाव आयोग से शिकायतों का दौर जारी है. खास कर प्रदेश की अटेर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंदर भदौरिया की मुसीबतें कम होती नजर नहीं आ रही है. पहले ही उनके खिलाफ कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे शिकायतें कर चुके हैं. जिस पर निर्वाचन आयोग ने संज्ञान लेकर कार्रवाई भी की है. वहीं एक बार फिर पूर्व विधायक हेमंत कटारे ने मंत्री अरविंद भदौरिया के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के साथ ही एक जिला बदर अपराधी को अपने चुनाव कैंपेन में शामिल करने का और लोगों को डरा कर चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए भिंड शहर कोतवाली और देहात थाना कोतवाली में कार्रवाई के लिए शिकायती आवेदन दिए हैं.

आचार संहिता में मंत्री पर पद के दुरुपयोग का आरोप: इन शिकायती आवेदनों में आरोप लगाया गया है कि अरविंद भदौरिया ने बीजेपी के प्रत्याशी हैं. साथ ही प्रदेश के सहकारिता मंत्री भी हैं. उनके द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए अपने पद का उपयोग करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया जाता रहा है. जो आचार संहित का खुला उल्लंघन है.

MP Election 2023
अरविंद भदौरिया ने शेयर की फोटो

'वोटरों को डराने के लिए जिलाबदर अपराधी के साथ मंत्री कर रहे प्रचार': वहीं उन्होंने मंत्री अरविंद भदौरिया पर अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों को डराने धमकाने के लिए दीपू चौहान नाम के एक आदतन अपराधी जिसे चुनाव के लिए जिला बदर घोषित किया गया है, उसे साथ लेकर प्रचार प्रसार करने का भी आरोप लगाया है. इस जिला बदर आरोपी के साथ मंत्री की प्रचार तस्वीरें भी उन्हीं के सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी की गई है. जिनकी प्रतियां भी कटारे ने शिकायत के साथ उपलब्ध कराई है.

'मंत्री के रसूख के चलते पुलिस कार्रवाई पर भरोसा नहीं': कांग्रेस प्रत्याशी का कहना है कि उन्होंने पूर्व में जो शिकायतें की है. उसमें 80 प्रतिशत कार्रवाइयां हुई है, लेकिन मंत्री अरविंद भदौरिया जो BJP से प्रत्याशी भी हैं. वह शिवराज सरकार में अपना रसूख रखते हैं. जिसकी वजह से उन्हें पुलिस की कार्रवाई पर पूरी तरह भरोसा नहीं है, लेकिन उन्हें कानून और निर्वाचन आयोग पर पूरा भरोसा है. इसलिए मैं खुद थाना प्रभारियों से मिलकर अपने शिकायती आवेदन देकर आया हूं. उन्होंने इस मामले पर जल्द संज्ञान लेकर BJP प्रत्याशी के खिलाफ कार्रवाई की उम्मीद जतायी है. साथ ही कहा कि उन्होंने जो भी शिकायतें की हैं, वे तथ्यात्मक हैं अगर आपत्ति है तो मंत्री मानहानि का दावा करें.

यहां पढ़ें...

MP Election 2023
कलेक्टर से की शिकायत

बीजेपी जिलाध्यक्ष बोले तो चुनाव के समय होते हैं आरोप प्रत्यारोप: वहीं मामले को लेकर जब बीजेपी के जिलाध्यक्ष देवेंद्र नरवरिया से बात की गई, तो उनका कहना था कि चुनाव के समय अक्सर प्रत्याशी एक दूसरे के खिलाफ आरोप प्रत्यारोप करते है. इसी के तहत इस तरह की शिकायतें की जा रही है. उनके संज्ञान में इस तरह की किसी भी शिकायत का भी मामला नहीं आया है.

Last Updated : Nov 12, 2023, 4:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.