ETV Bharat / state

Nisha Bangre Exclusive Interview: कांग्रेस नेत्री निशा बांगरे ने बीजेपी पर लगाए षड्यंत्र के आरोप, कहा-डरी हुई है भाजपा - कांग्रेस नेत्री निशा बांगरे से खास बातचीत

MP Assembly Election 2023: छतरपुर की पूर्व डिप्टी कलेक्टर और कांग्रेस नेत्री निशा बांगरे इस समय चंबल अंचल में कांग्रेस के लिए प्रचार कर रही हैं. निशा बांगरे ने ईटीवी भारत के भिंड से संवाददाता पीयूष श्रीवास्तव से बात करते हुए कई सवालों के जवाब दिए.

congress leader Nisha Bangre Exclusive interview
कांग्रेस नेत्री निशा बांगरे से खास बातचीत
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 10, 2023, 4:55 PM IST

कांग्रेस नेत्री निशा बांगरे से खास बातचीत

भिंड। सरकारी नौकरी वह भी प्रशासनिक पद पाने के लिए लाखों युवा जी तोड़ मेहनत करते हैं और उन्में कुछ की ही मेहनत रंग भी लाती हैं, लेकिन चुनाव लड़ने के लिए छतरपुर की पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने अपने प्रासानिक पद से इस्तीफा दे दिया. हालांकि चुनाव का टिकट भी हाथ से फिसल गया है, अब वे कांग्रेस के प्रचार में अपना पूरा समय दे रही हैं. कांग्रेस नेत्री इन दिनों चंबल अंचल में हैं, इस दौरान भिंड में उन्होंने ETV भारत संवाददाता पीयूष श्रीवास्तव से खास बातचीत भी की.

सवाल: काफी जद्दोजहद रहती है छात्रों के लिए जब बात सरकारी नौकरी की आती है, आपको वह मौका भी मिला और प्रशासनिक पद भी, आप डिप्टी कलेक्टर के पद पर होने के बावजूद अचानक राजनीति में आ गईं इस्तीफा देकर!
जवाब: मेरा हमेशा से उद्देश्य संविधान की रक्षा करने का रहा है. मैंने शादी भी संविधान को साक्षी मान कर की थी. अगर संवैधानिक अधिकारों को हम नहीं प्राप्त कर सकते तो मुझे लगता है कि इसके लिए लड़ना ही पड़ेगा. इसीलिए ये रास्ता चुना कि नौकरी छोड़कर आगे जाना चाहिए, युवाओं को आगे आना चाहिए, क्योंकि अगर राजनीतिक मंशा अच्छी हो तो भारत देश में जो भी समस्याएं हैं, चाहे युवाओं की समस्याए हैं, चाहे महिलाओं की समस्याएं हैं, वो दूर हो सकती हैं.

सवाल: देखा जाये तो ये साफ था कि आपको चुनाव का टिकट मिलेगा और आप कांग्रेस से चुनाव लड़ेंगी. आपको टिकट नहीं मिला, इस्तीफा काफी देरी से स्वीकृत हुआ, इसके लिए किसे दोषी मानती हैं?
जवाब: भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने ही ये काम किया है. जब एक महीने तक मेरा इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ, तब समझ आया कि ये राजनैतिक मंशा से हो रहा है. जो भारतीय जनता पार्टी के हमारे मुख्यमंत्री हैं, जो उनके विधायक हैं और जो अधिकारी हैं उनके बिठाए हुए जो बीजेपी के एजेंट बनकर काम कर रहे हैं. इन सब ने मिलकर ये चाहा कि, किसी भी तरह एक अनुसूचित जाति की महिला को रोका जाए. एक पढ़ी लिखी महिला राजनीति में ना आ पाए, यही उनका उद्देश्य रहा है.

सवाल: अगर बीजेपी से चुनाव लड़ा होता तो क्या उम्मीद होती, इस्तीफा जल्दी मंज़ूर हो सकता था?
जवाब: बिलकुल, जिन अधिकारियों को बीजेपी से चुनाव लड़ना था. उनके इस्तीफे तो चंद घंटों में स्वीकार हुए हैं. जज का, टीचर का, डॉक्टर का, लगभग जो भी थे, चूंकि मैं कांग्रेस से चुनाव लड़ रही थी और उनका हारना बिलकुल तय था वहां से, इसीलिए इतने महीने संघर्ष करा कर उन्होंने रोका मुझे. न सिर्फ चुनाव लड़ने से रोका बल्कि, उनकी मंशा ही वही थी कि इसकी नौकरी भी चली जाए और ये चुनाव भी ना लड़ पाए. कुल मिलाकर एक महिला को पूरी तरह से परेशान करने का प्रताड़ित करने का, खत्म करने का या कहें बर्बाद करने की साजिश भारतीय जनता पार्टी ने रची है.

सवाल: इस्तीफा स्वीकार होने के बाद इस बात का प्रयास क्यों नहीं किया कि टिकट मिल जाये, कांग्रेस ने लिस्ट जारी करने के बाद भी कुछ सीटों पर प्रत्याशी बदले थे, आपको भी टिकट मिल सकता था?
जवाब: मेरी याद से 2 या तीन दिन का ही समय बचा था, उसमें से भी लास्ट के दो दिन छुट्टी थी बीच में और ऐसे समय अगर चीजें बदलती हैं, तो मुझे लगता है कि कमलनाथ ने दूर दृष्टिता से देखा होगा कि, इससे संगठन में कुछ समस्या हो सकती थी. मुझे नेता कमलनाथ पर पूरा भरोसा है कि, जो उन्होंने मेरे लिये सोचा होगा कुछ अच्छा ही सोचा होगा. और मुझे किसी पद का लालच है ही नहीं. मेरा उद्देश्य सिर्फ़ जनता की सेवा करना रहा है. जनता के लिए जो दृण संकल्प है उसके लिए आज भी संकल्पित हूं.

सवाल: देश हो या प्रदेश हर जगह महिलाओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, महिला अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं. हाल ही में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी सदन में महिलाओं के लिए विवादित बयान दिया, इस तरह की परिस्थियों को देखते हुए किस तरह का भविष्य देखती हैं महिलाओं के लिए?
जवाब: देखिए राजनीति में भी आना पड़ेगा महिलाओं को, उनके पतियों को, युवाओं को, पिताओं को उनको इतना स्पेस देना पड़ेगा कि वे खुद आगे आकर अपनी बातें रख सकें और निश्चित तौर पर जब महिलाओं का इन्वॉल्वमेंट ज्यादा होगा तब चीजें अपने आप सुधरेंगी. आप खुद देखेंगे कि जब अधिकारी कर्मचारी महिला है तो वातावरण अलग होता है, जब महिलाएं राजनीति में आएंगी, उन्हें आने दिया जाएगा, आम तौर पर रोका जाता है अगर वे राजनीति में आएंगी तो परिस्थितियां सुधरेंगी.

Also Read:

सवाल: राजनीति में 'पति' सिस्टम कब खत्म होगा. एक महिला सरपंच से लेकर महिला विधायक तक कुर्सी उनके पति ही सम्भालते हैं. ऐसे में इस चीज़ को कैसे बदला जा सकता है?
जवाब: ये सिस्टम तब खत्म होगा, जब आप जैसे भाई लोग बदलेंगे. अगर ये भाई लोग चाहेंगे उनके पति चाहेंगे कि हम दूर बैठते हैं, महिलाएं ही कुर्सी संभाले और वे दूर बैठें. जब उनके पति, भाई चाहेंगे बदलाव तब ही आ सकेगा.

सवाल: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 की प्रक्रिया जारी है. बीजेपी डैम से चुनाव मैदान में हैं, कई दिग्गज नेता, केंद्रीय मंत्री सांसदों को टिकट देकर उतारा है. इस बार कांग्रेस की स्थिति क्या लग रही है?
जवाब: बीजेपी को हार का डर है, इसीलिए इतने बड़े बड़े दिग्गजों को उतारा है इस बार. ऐसे में जो हार का डर है वो जनता दिखा भी देगी कि अब आप हारने वाले हैं. आप चुनाव में किसी को भी उतार दीजिए, जनता बदलाव चाहती है उसका मूड बदल गया है.

कांग्रेस नेत्री निशा बांगरे से खास बातचीत

भिंड। सरकारी नौकरी वह भी प्रशासनिक पद पाने के लिए लाखों युवा जी तोड़ मेहनत करते हैं और उन्में कुछ की ही मेहनत रंग भी लाती हैं, लेकिन चुनाव लड़ने के लिए छतरपुर की पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने अपने प्रासानिक पद से इस्तीफा दे दिया. हालांकि चुनाव का टिकट भी हाथ से फिसल गया है, अब वे कांग्रेस के प्रचार में अपना पूरा समय दे रही हैं. कांग्रेस नेत्री इन दिनों चंबल अंचल में हैं, इस दौरान भिंड में उन्होंने ETV भारत संवाददाता पीयूष श्रीवास्तव से खास बातचीत भी की.

सवाल: काफी जद्दोजहद रहती है छात्रों के लिए जब बात सरकारी नौकरी की आती है, आपको वह मौका भी मिला और प्रशासनिक पद भी, आप डिप्टी कलेक्टर के पद पर होने के बावजूद अचानक राजनीति में आ गईं इस्तीफा देकर!
जवाब: मेरा हमेशा से उद्देश्य संविधान की रक्षा करने का रहा है. मैंने शादी भी संविधान को साक्षी मान कर की थी. अगर संवैधानिक अधिकारों को हम नहीं प्राप्त कर सकते तो मुझे लगता है कि इसके लिए लड़ना ही पड़ेगा. इसीलिए ये रास्ता चुना कि नौकरी छोड़कर आगे जाना चाहिए, युवाओं को आगे आना चाहिए, क्योंकि अगर राजनीतिक मंशा अच्छी हो तो भारत देश में जो भी समस्याएं हैं, चाहे युवाओं की समस्याए हैं, चाहे महिलाओं की समस्याएं हैं, वो दूर हो सकती हैं.

सवाल: देखा जाये तो ये साफ था कि आपको चुनाव का टिकट मिलेगा और आप कांग्रेस से चुनाव लड़ेंगी. आपको टिकट नहीं मिला, इस्तीफा काफी देरी से स्वीकृत हुआ, इसके लिए किसे दोषी मानती हैं?
जवाब: भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने ही ये काम किया है. जब एक महीने तक मेरा इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ, तब समझ आया कि ये राजनैतिक मंशा से हो रहा है. जो भारतीय जनता पार्टी के हमारे मुख्यमंत्री हैं, जो उनके विधायक हैं और जो अधिकारी हैं उनके बिठाए हुए जो बीजेपी के एजेंट बनकर काम कर रहे हैं. इन सब ने मिलकर ये चाहा कि, किसी भी तरह एक अनुसूचित जाति की महिला को रोका जाए. एक पढ़ी लिखी महिला राजनीति में ना आ पाए, यही उनका उद्देश्य रहा है.

सवाल: अगर बीजेपी से चुनाव लड़ा होता तो क्या उम्मीद होती, इस्तीफा जल्दी मंज़ूर हो सकता था?
जवाब: बिलकुल, जिन अधिकारियों को बीजेपी से चुनाव लड़ना था. उनके इस्तीफे तो चंद घंटों में स्वीकार हुए हैं. जज का, टीचर का, डॉक्टर का, लगभग जो भी थे, चूंकि मैं कांग्रेस से चुनाव लड़ रही थी और उनका हारना बिलकुल तय था वहां से, इसीलिए इतने महीने संघर्ष करा कर उन्होंने रोका मुझे. न सिर्फ चुनाव लड़ने से रोका बल्कि, उनकी मंशा ही वही थी कि इसकी नौकरी भी चली जाए और ये चुनाव भी ना लड़ पाए. कुल मिलाकर एक महिला को पूरी तरह से परेशान करने का प्रताड़ित करने का, खत्म करने का या कहें बर्बाद करने की साजिश भारतीय जनता पार्टी ने रची है.

सवाल: इस्तीफा स्वीकार होने के बाद इस बात का प्रयास क्यों नहीं किया कि टिकट मिल जाये, कांग्रेस ने लिस्ट जारी करने के बाद भी कुछ सीटों पर प्रत्याशी बदले थे, आपको भी टिकट मिल सकता था?
जवाब: मेरी याद से 2 या तीन दिन का ही समय बचा था, उसमें से भी लास्ट के दो दिन छुट्टी थी बीच में और ऐसे समय अगर चीजें बदलती हैं, तो मुझे लगता है कि कमलनाथ ने दूर दृष्टिता से देखा होगा कि, इससे संगठन में कुछ समस्या हो सकती थी. मुझे नेता कमलनाथ पर पूरा भरोसा है कि, जो उन्होंने मेरे लिये सोचा होगा कुछ अच्छा ही सोचा होगा. और मुझे किसी पद का लालच है ही नहीं. मेरा उद्देश्य सिर्फ़ जनता की सेवा करना रहा है. जनता के लिए जो दृण संकल्प है उसके लिए आज भी संकल्पित हूं.

सवाल: देश हो या प्रदेश हर जगह महिलाओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, महिला अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं. हाल ही में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी सदन में महिलाओं के लिए विवादित बयान दिया, इस तरह की परिस्थियों को देखते हुए किस तरह का भविष्य देखती हैं महिलाओं के लिए?
जवाब: देखिए राजनीति में भी आना पड़ेगा महिलाओं को, उनके पतियों को, युवाओं को, पिताओं को उनको इतना स्पेस देना पड़ेगा कि वे खुद आगे आकर अपनी बातें रख सकें और निश्चित तौर पर जब महिलाओं का इन्वॉल्वमेंट ज्यादा होगा तब चीजें अपने आप सुधरेंगी. आप खुद देखेंगे कि जब अधिकारी कर्मचारी महिला है तो वातावरण अलग होता है, जब महिलाएं राजनीति में आएंगी, उन्हें आने दिया जाएगा, आम तौर पर रोका जाता है अगर वे राजनीति में आएंगी तो परिस्थितियां सुधरेंगी.

Also Read:

सवाल: राजनीति में 'पति' सिस्टम कब खत्म होगा. एक महिला सरपंच से लेकर महिला विधायक तक कुर्सी उनके पति ही सम्भालते हैं. ऐसे में इस चीज़ को कैसे बदला जा सकता है?
जवाब: ये सिस्टम तब खत्म होगा, जब आप जैसे भाई लोग बदलेंगे. अगर ये भाई लोग चाहेंगे उनके पति चाहेंगे कि हम दूर बैठते हैं, महिलाएं ही कुर्सी संभाले और वे दूर बैठें. जब उनके पति, भाई चाहेंगे बदलाव तब ही आ सकेगा.

सवाल: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 की प्रक्रिया जारी है. बीजेपी डैम से चुनाव मैदान में हैं, कई दिग्गज नेता, केंद्रीय मंत्री सांसदों को टिकट देकर उतारा है. इस बार कांग्रेस की स्थिति क्या लग रही है?
जवाब: बीजेपी को हार का डर है, इसीलिए इतने बड़े बड़े दिग्गजों को उतारा है इस बार. ऐसे में जो हार का डर है वो जनता दिखा भी देगी कि अब आप हारने वाले हैं. आप चुनाव में किसी को भी उतार दीजिए, जनता बदलाव चाहती है उसका मूड बदल गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.