भिंड। मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित हो चुके हैं. 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की मेरिट लिस्ट भी आ चुकी है, जिसमें 12वीं के कॉमर्स संकाय में जिले की आयुषी जैन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. परिणाम घोषित होने के बाद से ही आयुषी का पूरा परिवार अपनी बेटी की सफलता की खुशी मना रहा है. परिजन आयुषी को मिठाई खिलाकर उसकी सफलता का जश्न मना रहे हैं.
प्रतिदिन 4 से 5 घंटे की रेगुलर पढ़ाईः ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए आयुषी जैन ने बताया कि "उसने इसके लिए बहुत मेहनत की है. परिवार वालों की प्रेरणा के साथ टीचर्स का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिन्होंने लगातार मोटिवेट किया. इससे पढ़ाई में ज्यादा से ज्यादा मेहनत करने की इच्छा हमेशा बनी रही. आयुषी कहती हैं कि पढ़ाई के लिए उन्होंने प्रतिदिन 4 से 5 घंटे का समय दिया. बिना गैप कोचिंग और स्कूल अटेंड किया."
कॉमर्स में भविष्य के लिए अच्छे आयाम खुलतेः छात्रा ने कहा कि कॉमर्स से भी भविष्य के लिए अच्छे आयाम खुलते हैं. फिलहाल उन्होंने अपने आगे की पढ़ाई के बारे में ज्यादा सोच विचार नहीं किया है, लेकिन उनका मानना है कि माता-पिता के सपोर्ट से वे आगे भविष्य में भी बहुत अच्छा करेंगी. आयुषी कहती हैं कि "जब हम पढ़ाई करते हैं तो हमें इस बात पर अडिग रहना चाहिए कि हमें पढ़ाई के लिए कम से कम यदि 4 से 5 घंटे का समय देना है, तो लापरवाही ना करें. प्रतिदिन सिंसियर होकर इतनी ही पढ़ाई करने से अच्छे अंक हासिल किए जा सकते हैं."
कपड़ा व्यापारी हैं आयुषी के पिताः आयुषी के पिता मुकेश जैन मूल रूप से एक कपड़ा व्यापारी हैं, लेकिन वह अपनी बेटी की सफलता से बहुत खुश हैं. वो कहते हैं कि "मेरी बेटी की जो इच्छा थी, हमेशा सपोर्ट किया." आयुषी यह बात मानती हैं कि उनके परिजनों ने उन्हें घर के कामकाज से दूर रखा, जिससे वे अच्छे से पढ़ाई कर सकीं. वह अपनी पढ़ाई का श्रेय माता-पिता को देती हैं. वहीं, अपने जिगर के टुकड़े की सफलता की ऊंचाइयों पर देखकर माता-पिता खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं.
आयुषी में था पढ़ाई का जुनूनः आयुषी के कोचिंग शिक्षक संतोष गुप्ता कहते हैं कि आयुषी एक होनहार छात्रा रही. वह रेगुलर कोचिंग और स्कूल अटैंड करती थी. उन्होंने कहा कि जब टेस्ट होते वह एक्स्ट्रा तैयारी के साथ आती थी. कहीं न कहीं उसके अंदर पढ़ाई का एक जुनून था कि कुछ कर दिखाना है और उसने कर दिखाया. इसलिए उसकी मेहनत सफल हुई और उसने सबका नाम रोशन कर दिया है.
12वीं में 4, हाई स्कूल में 1 छात्र ने बनाया स्थानः बात दें कि 12वीं में भिंड के 4 बच्चे मेरिट में आये हैं जिनमें लहार शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यायल की छात्रा श्रुति श्रीवास्तव ने कला समूह में प्रदेश की मेरिट में चौथा स्थान हासिल किया है. इसके अलावा जीव विज्ञान में भी अंजलि कुशवाह 477 अंक लेकर मेरिट में नवा और रूद्रेश सिंह ने 10वां स्थान हासिल किया है. इनके अलावा 10वीं में भी रमन सिंह नाम के छात्र ने 489 अंक के साथ प्रदेश में छठवां स्थान हासिल किया है.