भिंड। पहले ही सर्दी के सितम में कोहरे के चलते वाहन चालकों को गाड़ी चलाने में परेशानी हो रही है, इसी बीच एलपीजी गैस का टैंकर फूप कस्बे से करीब एक किलो मीटर की दूरी पर हादसे का शिकार हो गया (2 tankers collided in Bhind). बताया जा रहा है कि इटावा की और से आ रहा एलपीजी गैस टैंकर भिंड की ओर से आ रहे दूध के टैंकर से जा भिड़ा, इस हादसे में दोनों टैंकरों के ड्राइवर गंभीर घायल हो गए, जिन्हें पुलिस और ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला. फिलहाल दोनों चालकों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.
शराब के नशे में था एलपीजी टैंकर चालक: प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एलपीजी ट्रांसपोर्ट का टैंकर चालक शराब के नशे में धुत था, इसी वजह से दोनों टैंकर पास में भिड़ गये. गनीमत रही हादसे के वक्त एलपीजी गैस खाली कर चालक टैंकर को वापस ले जा रहा था, इसलिए उसमे गैस नहीं थी. इसी बीच टैंकर अनियंत्रित हो कर सामने से आ रहे दूसरे टैंकर जा टकराया.
आधे घंटे तक बाधित रहा राष्ट्रीय राजमार्ग का यातायात: इस हादसे की वजह से एनएच-719 पर ट्रक और छोटे वाहनों का जाम लग गया. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाकर ड्राइवरों का रेस्क्यू कराया, साथ ही आधे घंटे से अधिक समय तक लगे रहे जाम को खुलवाया. जिससे कि बाधित हुआ रास्ता दोबारा शुरू हुआ और वाहनों का आवागमन हो सका. वहीं इस हादसे में दोनों ही टैंकर पूरी तरह बर्बाद हो गए.
MP Chhatarpur Road Accident संजीवनी 108 व ट्रक के बीच भीषण भिड़ंत, दो महिलाओं व नवजात की मौत
हो सकता था बड़ा हादसा: इस घटना में अच्छी बात यह रही है की एलपीजी टैंकर खाली होने से किसी तरह से गैस का रिसाव नहीं हुआ, नहीं तो ये घटना बेहद गंभीर रूप ले सकती थी. गैस का रिसाव अपने आप में घटक होता है, ऊपर से LPG गैस बेहद ज्वलनशील पदार्थ है दोनों ही दूसरों में ये घटना बड़ी हो सकती थी और इसका असर हजारों लोगों को प्रभावित करता, ऐसे में कहा जा सकता है की भिंड में एक बड़ा हादसा टल गया.
रतलाम में प्लास्टिक की फैक्ट्री में लगी भीषण आग: रतलाम के इंडस्ट्रियल एरिए में बीती रात आग का कहर देखने को मिला, यहां स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, आग इतनी भीषण थी की आग कि लपटे और धुंआ कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था, आसपास के लोगो ने फैक्ट्री के बाहर आग कि लपटे देख नगर निगम की दमकल को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर आधा दर्जन से अधिक दमकल ने आकर मोर्चा संभाला. यह आग प्लास्टिक फैक्ट्री के बाहर प्लास्टिक के दाना दाने और पाइप में लगी थी, जिस पर काबू पाना आसान नहीं होता है. घटना की सूचना पर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी और एसपी अभिषेक तिवारी भी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के लिए जरूरी दिशा निर्देश भी दिए. हालांकि आगजनी में फैक्ट्री के बाहर का लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया.