भिंड। ऐसा क्या है कि चंबल अंचल में बिना गोलियों के धड़धड़ के चुनाव सम्पन्न नहीं हो पाते हैं. चंबल-अंचल में हर बार चुनाव में गोलियों की तड़तड़ सुनाई देती है. तो कभी समर्थक आपस में भिड़ जाते हैं और लाठी-डंडे चलाने लगते हैं. ऐसा ही हाल एक फिर चंबल अंचल में देखने मिला. जहां पहले मुरैना के दिमनी में गोलीबारी और पथराव हुआ. वहीं इस बार भी चंबल अंचल में भिंड जिला एक बार फिर हिंसा उपद्रव के दौर से गुजर रहा है. विधानसभा चुनाव के मतदान जारी है और जिले के मेहगांव विधानसभा में मानहड़ गांव में बीजेपी प्रत्याशी राकेश शुक्ला पर उपद्रवियों ने पथराव कर दिया है. जिसमें शुक्ला घायल भी हुए. वहीं उनके वाहन को भी नुकसान हुआ है, हालत के मद्देनजर उनके सुरक्षागार्ड को हवाई फायर कर उन्हें निकालकर लाना पड़ा.
कांग्रेस प्रत्याशी पर गोली मारने का आरोप: वहीं घटना के कुछ देर बाद गांव में दोबारा उपद्रव हो गया. मानहड़ की पोलिंग बूथ पर भी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये. जिसमें फायरिंग की घटना भी सामने आयी है. एक युवक गोली लगने से घायल हो गया, जो वोट डालने गया था. घायल युवक 'कृष्णा भदौरिया का आरोप है कि खुद कांग्रेस प्रत्याशी राहुल सिंह भदौरिया ने फायरिंग की थी. जिसकी गोली उसके पैर में लगी. घटना के बाद युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जया गया है.
यहां पढे़ं... |
एसपी ने की मामले की पुष्टि, कहा अब स्थिति सामान्य: मानहड़ में हुई प्रत्याशी पर हमले के मामले पर भिंड पुलिस अधीक्षक असित यादव का कहना है कि 'उन्हें सूचना मिली थी राकेश शुक्ला पर पथराव किया है. जिसमें उनके पैर में चोट आयी है. उनका कहना है की मौके पर थाना प्रभारी और एसडीओपी मौजूद हैं. अब स्थिति सामान्य है मतदान प्रक्रिया जारी है.' वहीं चुनाव आयोग ने कहा है कि वह हिंसा पर अपनी पैनी नजर रखे हुए हैं.