ETV Bharat / state

Infighting In MP BJP: चुनाव के बीच बीजेपी को झटका, टिकट कटने से लहार में पूर्व विधायक रसाल सिंह का इस्तीफा - Rasal Singh angry over Ambrish Sharma get ticket

भिंड की रौन विधानसभा में चार बार बीजेपी के विधायक रहे रसाल सिंह की लहार सीट पर उनका टिकट काट कर बीजेपी द्वारा दूसरे नेता को अपना उम्मीदवार बनाना गवारा नहीं गुजरा. इससे नाराज होकर पूर्व विधायक ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.

Infighting In MP BJP
रसाल सिंह ने बीजेपी छोड़ी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 15, 2023, 8:45 PM IST

रसाल सिंह ने बीजेपी छोड़ी

भिंड। मध्य प्रदेश में चुनाव की घोषणा के साथ ही बीजेपी-कांग्रेस में नाराज नेताओं के दलबदल का सिलसिला जारी है. एक और प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट लहार में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह को हराने के लिए बीजेपी प्रत्याशी अम्बरीश शर्मा के समर्थन में खुद मुख्यमंत्री मैदान में नजर आ रहे हैं, तो वहीं इस बीच टिकट कटने से नाराज भाजपा के पूर्व विधायक रसाल सिंह ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.

पूर्व विधायक ने इस्तीफे में इस तरह व्यक्त की नाराजगी: "मैने भाजपा संगठन के एक कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में अपना सारा जीवन समर्पित कर दिया है. सदैव संगठन के हित में कार्य किया, लेकिन चूंकि संगठन ने पार्टी के साथ गद्दारी करने वाले नेता को बढ़ावा देकर बिना किसी को सुने चुनावी रण में उतारकर पार्टी में लोकतंत्र की हत्या की गई है. ऐसे में मेरा उनके लिए प्रचार करना मेरे स्वाभिमान के साथ न्याय नहीं होगा."

बीजेपी करेंगी मनाने की कोशिश: पूर्व विधायक रसाल सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर इस्तीफे की कॉपी पोस्ट कर बीजेपी छोड़ने की सूचना सार्वजनिक की है. वहीं बीजेपी जिला अध्यक्ष देवेंद्र नरवरिया ने बताया की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लहार में कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपने व्हाट्सएप पर उनका इस्तीफा देखा है. उनसे बात करेंगे की उन्हें क्या नाराजगी है, बीजेपी जिला अध्यक्ष के मुताबिक रसाल सिंह पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. जिन्हें मनाने का पूरा प्रयास किया जाएगा. जो असंतोष मन में है. उसे दूर करने का प्रयास बीजेपी की और से किया जाएगा. ज़िला अध्यक्ष ने इस बात का भी जिक्र किया की बीजेपी में जब भी कोई निर्णय होता है, तो वह संगठन द्वारा लिया जाता है और उसे सभी को मान्य करना होता है."

Infighting in MP BJP
रसाल सिंह के इस्तीफे की कॉपी

पार्टी को टिकट बदलने की दी थी चेतावनी: रसाल सिंह पूर्व में रौन विधानसभा से चार बार विधायक बन चुके थे. बीते दो विधानसभा चुनाव में लहार से डॉ गोविंद सिंह के खिलाफ बीजेपी से मैदान में भी उतरे, लेकिन दोनों ही बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में इस बार बीजेपी ने अम्बरीश शर्मा को टिकट दिया. टिकट फाइनल होने के बाद से ही पूर्व विधायक नाराज थे और लगातार लहार से दावेदारी ठोकते हुए पार्टी को चेतावनी भी दे चुके थे. लेकिन टिकट में बदलाव ना होने पर रविवार को सीएम के दौरे के समय उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.

यहां पढ़ें...

बसपा के टिकट पर लड़ सकते हैं चुनाव: बता दें कि क्षेत्र में कयास है की पूर्व विधायक रसाल सिंह बीजेपी छोड़ने के बाद जल्द ही बहुजन समाजवादी पार्टी जॉइन कर सकते हैं और लहार से चुनाव भी लड़ सकते हैं. हालांकि उनका एक बार फिर मैदान में आना बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों को इस चुनाव में नुकसान पहुंचायेगा.

रसाल सिंह ने बीजेपी छोड़ी

भिंड। मध्य प्रदेश में चुनाव की घोषणा के साथ ही बीजेपी-कांग्रेस में नाराज नेताओं के दलबदल का सिलसिला जारी है. एक और प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट लहार में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह को हराने के लिए बीजेपी प्रत्याशी अम्बरीश शर्मा के समर्थन में खुद मुख्यमंत्री मैदान में नजर आ रहे हैं, तो वहीं इस बीच टिकट कटने से नाराज भाजपा के पूर्व विधायक रसाल सिंह ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.

पूर्व विधायक ने इस्तीफे में इस तरह व्यक्त की नाराजगी: "मैने भाजपा संगठन के एक कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में अपना सारा जीवन समर्पित कर दिया है. सदैव संगठन के हित में कार्य किया, लेकिन चूंकि संगठन ने पार्टी के साथ गद्दारी करने वाले नेता को बढ़ावा देकर बिना किसी को सुने चुनावी रण में उतारकर पार्टी में लोकतंत्र की हत्या की गई है. ऐसे में मेरा उनके लिए प्रचार करना मेरे स्वाभिमान के साथ न्याय नहीं होगा."

बीजेपी करेंगी मनाने की कोशिश: पूर्व विधायक रसाल सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर इस्तीफे की कॉपी पोस्ट कर बीजेपी छोड़ने की सूचना सार्वजनिक की है. वहीं बीजेपी जिला अध्यक्ष देवेंद्र नरवरिया ने बताया की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लहार में कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपने व्हाट्सएप पर उनका इस्तीफा देखा है. उनसे बात करेंगे की उन्हें क्या नाराजगी है, बीजेपी जिला अध्यक्ष के मुताबिक रसाल सिंह पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. जिन्हें मनाने का पूरा प्रयास किया जाएगा. जो असंतोष मन में है. उसे दूर करने का प्रयास बीजेपी की और से किया जाएगा. ज़िला अध्यक्ष ने इस बात का भी जिक्र किया की बीजेपी में जब भी कोई निर्णय होता है, तो वह संगठन द्वारा लिया जाता है और उसे सभी को मान्य करना होता है."

Infighting in MP BJP
रसाल सिंह के इस्तीफे की कॉपी

पार्टी को टिकट बदलने की दी थी चेतावनी: रसाल सिंह पूर्व में रौन विधानसभा से चार बार विधायक बन चुके थे. बीते दो विधानसभा चुनाव में लहार से डॉ गोविंद सिंह के खिलाफ बीजेपी से मैदान में भी उतरे, लेकिन दोनों ही बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में इस बार बीजेपी ने अम्बरीश शर्मा को टिकट दिया. टिकट फाइनल होने के बाद से ही पूर्व विधायक नाराज थे और लगातार लहार से दावेदारी ठोकते हुए पार्टी को चेतावनी भी दे चुके थे. लेकिन टिकट में बदलाव ना होने पर रविवार को सीएम के दौरे के समय उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.

यहां पढ़ें...

बसपा के टिकट पर लड़ सकते हैं चुनाव: बता दें कि क्षेत्र में कयास है की पूर्व विधायक रसाल सिंह बीजेपी छोड़ने के बाद जल्द ही बहुजन समाजवादी पार्टी जॉइन कर सकते हैं और लहार से चुनाव भी लड़ सकते हैं. हालांकि उनका एक बार फिर मैदान में आना बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों को इस चुनाव में नुकसान पहुंचायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.