ETV Bharat / state

भिंड से बीजेपी ने नरेंद्र कुशवाह को दिया टिकट, समर्थकों ने की आतिशबाजी, पूर्व विधायक बोले- पार्टी ने जनता कि डिमांड पूरी

हर तरफ चुनाव की चर्चा है, प्रत्याशी अपने विधानसभा क्षेत्रों में उतरकर प्रचार में जुट चुके हैं. कुछ इंतजार बाफी था, मध्य प्रदेश में BJP की आखरी लिस्ट जारी होने का वह भी शनिवार को खत्म हो गया. 141 सीटों पर BJP ने आखिरकार अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. जिनमें भिंड जिले में बची हुई भिंड और मेहगांव विधानसभा पर भी प्रत्याशियों का नाम फाइनल हो चुका है.

Narendra Singh Kushwaha got ticket from Bhind
भिंड से बीजेपी ने नरेंद्र कुशवाह को दिया टिकट
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 22, 2023, 4:25 PM IST

Updated : Oct 22, 2023, 6:30 PM IST

भिंड से बीजेपी ने नरेंद्र कुशवाह को दिया टिकट

भिंड। एक लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारतीय जनता पार्टी ने भिंड जिले में बची हुई दो विधानसभा क्षेत्रों पर अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं. भिंड विधानसभा से पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह को टिकट मिल चुका है. वही मेहगांव विधानसभा पर भी पार्टी ने 2008 में विधायक बन चुके राकेश शुक्ला पर एक बार फिर भरोसा जताया है. चुनाव में टिकट की घोषणा होने के बाद भिंड विधानसभा के प्रत्याशी नरेंद्र सिंह कुशवाह के घर के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिली. एक नया उल्लास उन कार्यकर्ताओं में नजर आया है, जिन्होनें आतिशबाजी कर और फूल मालाएं पहनाकर अपने नेता का जोरदार स्वागत किया.

हर सर्वे में टॉप पर था नाम: इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने मीडिया से चर्चा करते हुए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया. साथ ही उन्होंने कहा कि यह टिकट जनता के समर्थन और जनता की मांग पर उन्हें मिला है. आने वाला चुनाव जीत कर वे उसे जनता का सम्मान करेंगे. उन्होंने कहा जितना भी सर्वे हुआ अलग-अलग सर्वेयर आए. हर जगह जनता ने उनके नाम की मांग उठायी. आप किसी भी कोने में चले जाएं, चाहे रिक्शा वाला हो, एक आम दुकानदार हो, हर किसी ने उनका नाम बढ़ाया है. उसी का नतीजा है कि वे अब भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हैं.

कार्यकर्ताओं के लिए लड़ा चुनाव, कांग्रेस को जनता जवाब देगी: 2018 में पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े नरेन्द्र सिंह कुशवाह से जब हमने सवाल किया कि आखिर पिछली बार बीजेपी छोड़ दी थी और अब BJP से फिर प्रत्याशी हैं, तो इस बात का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पिछली बार भारतीय जनता पार्टी ने टिकट चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी को दिया था. यह बात हमें पहले से पता थी कि वह पार्टी छोड़ेंगे, ऐसे में अपने कार्यकर्ता को बचाने के लिए वह 2018 के विधानसभा निर्वाचन में भी दल बदल कर चुनाव लड़ गए थे. इस बार भी राकेश चौधरी अब कांग्रेस से उनके सामने हैं. इस बात पर उनका कहना था कि चौधरी राकेश चतुर्वेदी के बारे में क्या ही कहें चाहे 2003 का चुनाव या 2018 का चुनाव जनता ने उन्हें पहले ही जवाब दिया था और इस बार भी जनता जवाब देगी. 2018 में तो वे कमल के फूल से चुनाव लड़े थे और पंजे पर आ गए हैं. अब जनता उन्हें दोबारा जवाब देगी. इसके साथ ही उन्होंने पिछली बार छूटा अधूरे कामों को पूरा करने के लिए जनता के समर्थन की उम्मीद लगायी है.

यहां पढ़ें...

संजू विधायक का टिकट कटने पर दी: उधर भिंड के वर्तमान विधायक संजीव सिंह कुशवाह और BJP प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह कुशवाह द्वारा ही भारतीय जनता पार्टी के सिपाही हैं, लेकिन उनका 36 का आंकड़ा जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक किसी से छिपा नहीं है. ऐसे में नरेंद्र सिंह कुशवाह का टिकट होने के साथ ही बसपा से बीजेपी में शामिल हुए वर्तमान विधायक संजीव सिंह कुशवाह का टिकट भी चुका है. इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नरेन्द्र सिंह कुशवाह प्रातः दावेदारी जताना संजीव सिंह का अधिकार है. उन्होंने विधायक संजीव सिंह को अपना छोटा भाई बताते हुए कहा कि पार्टी में कई लोग टिकट मांगते हैं. उनका कहना है कि इस बार वह प्रेम से चुनाव लड़ेंगे और सब के साथ चुनावी मैदान में नज़र आएंगे.

भिंड से बीजेपी ने नरेंद्र कुशवाह को दिया टिकट

भिंड। एक लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारतीय जनता पार्टी ने भिंड जिले में बची हुई दो विधानसभा क्षेत्रों पर अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं. भिंड विधानसभा से पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह को टिकट मिल चुका है. वही मेहगांव विधानसभा पर भी पार्टी ने 2008 में विधायक बन चुके राकेश शुक्ला पर एक बार फिर भरोसा जताया है. चुनाव में टिकट की घोषणा होने के बाद भिंड विधानसभा के प्रत्याशी नरेंद्र सिंह कुशवाह के घर के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिली. एक नया उल्लास उन कार्यकर्ताओं में नजर आया है, जिन्होनें आतिशबाजी कर और फूल मालाएं पहनाकर अपने नेता का जोरदार स्वागत किया.

हर सर्वे में टॉप पर था नाम: इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने मीडिया से चर्चा करते हुए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया. साथ ही उन्होंने कहा कि यह टिकट जनता के समर्थन और जनता की मांग पर उन्हें मिला है. आने वाला चुनाव जीत कर वे उसे जनता का सम्मान करेंगे. उन्होंने कहा जितना भी सर्वे हुआ अलग-अलग सर्वेयर आए. हर जगह जनता ने उनके नाम की मांग उठायी. आप किसी भी कोने में चले जाएं, चाहे रिक्शा वाला हो, एक आम दुकानदार हो, हर किसी ने उनका नाम बढ़ाया है. उसी का नतीजा है कि वे अब भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हैं.

कार्यकर्ताओं के लिए लड़ा चुनाव, कांग्रेस को जनता जवाब देगी: 2018 में पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े नरेन्द्र सिंह कुशवाह से जब हमने सवाल किया कि आखिर पिछली बार बीजेपी छोड़ दी थी और अब BJP से फिर प्रत्याशी हैं, तो इस बात का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पिछली बार भारतीय जनता पार्टी ने टिकट चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी को दिया था. यह बात हमें पहले से पता थी कि वह पार्टी छोड़ेंगे, ऐसे में अपने कार्यकर्ता को बचाने के लिए वह 2018 के विधानसभा निर्वाचन में भी दल बदल कर चुनाव लड़ गए थे. इस बार भी राकेश चौधरी अब कांग्रेस से उनके सामने हैं. इस बात पर उनका कहना था कि चौधरी राकेश चतुर्वेदी के बारे में क्या ही कहें चाहे 2003 का चुनाव या 2018 का चुनाव जनता ने उन्हें पहले ही जवाब दिया था और इस बार भी जनता जवाब देगी. 2018 में तो वे कमल के फूल से चुनाव लड़े थे और पंजे पर आ गए हैं. अब जनता उन्हें दोबारा जवाब देगी. इसके साथ ही उन्होंने पिछली बार छूटा अधूरे कामों को पूरा करने के लिए जनता के समर्थन की उम्मीद लगायी है.

यहां पढ़ें...

संजू विधायक का टिकट कटने पर दी: उधर भिंड के वर्तमान विधायक संजीव सिंह कुशवाह और BJP प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह कुशवाह द्वारा ही भारतीय जनता पार्टी के सिपाही हैं, लेकिन उनका 36 का आंकड़ा जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक किसी से छिपा नहीं है. ऐसे में नरेंद्र सिंह कुशवाह का टिकट होने के साथ ही बसपा से बीजेपी में शामिल हुए वर्तमान विधायक संजीव सिंह कुशवाह का टिकट भी चुका है. इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नरेन्द्र सिंह कुशवाह प्रातः दावेदारी जताना संजीव सिंह का अधिकार है. उन्होंने विधायक संजीव सिंह को अपना छोटा भाई बताते हुए कहा कि पार्टी में कई लोग टिकट मांगते हैं. उनका कहना है कि इस बार वह प्रेम से चुनाव लड़ेंगे और सब के साथ चुनावी मैदान में नज़र आएंगे.

Last Updated : Oct 22, 2023, 6:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.