ETV Bharat / state

मंत्री सिसौदिया ने पूर्व सीएम कमलनाथ व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह पर साधा निशाना - Leader of Opposition Govind Singh

भिंड में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया ने कहा कि जिन्होंने मातृभूमि के लिए अपने प्राण न्यौछवार कर दिए, वे भगवान से कम नहीं है, उन्हें ये सम्मान मिलना चाहिए. महाराणा प्रताप को लेकर उन्होंने ये बात कही. सिसौदिया ने नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह सहित पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर भी टिप्पणी की.

Minister Sisodia targeted Kamal Nath
मंत्री सिसौदिया ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर साधा निशाना
author img

By

Published : May 24, 2023, 6:44 PM IST

भिंड। जिला पंचायत सभागार में विभागीय बैठक में शामिल होने पहुंचे पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया ने सरकारी योजनाओं की समीक्षा की. इसके बाद वह मीडिया से मुखातिब हुए. जब पंचायत मंत्री से पूछा गया कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में शिवपुरी में बयान दिया है कि कांग्रेस में रहते हुए जो काम वह 20 साल में नहीं कर पाए, उससे ज्यादा काम उन्होंने इन 3 सालों में कर दिखाया है. इस पर मंत्री सिसौदिया ने कहा कि यह बिल्कुल सही बात है. आज मध्य प्रदेश की सरकार लगातार अच्छी योजनाओं पर काम कर रही है. चाहे युवाओं की नीति हो, सीखो कमाओ योजना हो, लाडली बहना योजना हो लाड़ली लक्ष्मी योजना हो या संबल योजना.

कमलनाथ के राज में जनता परेशान : उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जब कमलनाथ की सरकार प्रदेश में थी, तब राशन की पर्चियां तक मना कर दी थीं. सहरिया भारिया को एक-एक हजार रुपये मिलते थे. कांग्रेस ने ये बंद कर दिया था. जब हम विधायक तत्कालीन सीएम कमलनाथ से कहते थे कि जनता राशन की पर्चियों के लिए परेशान हो रही है तो उनका जवाब होता था कि यह तो एक्ट में आता ही नहीं है. फिर उसी एक्ट में शिवराज सरकार ने 36 लाख लोगों को राशन की पर्चियां बनवाईं और बीपीएल कार्ड बनवाए हैं.

  1. MP Politics मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया का कमलनाथ को जवाब- सिंधिया तोप नहीं, मिसाइल हैं
  2. मंत्री महेंद्र सिंह की मौजूदगी में भिड़े बीजेपी नेता, मंत्री के साथ बैठने को लेकर हुआ था विवाद

गोविंद सिंह पर तंज कसा : लाडली बहना योजना के बारे में उन्होंने बताया कि प्रदेश में 1 करोड़ 36 लाख रजिस्ट्रेशन हुए हैं जिनमें से एक भी महिला को अपात्र घोषित नहीं किया गया और आने वाली 10 जून को सभी के खातों में एक-एक हजार रुपये आएंगे. नेता प्रतिपक्षडॉ. गोविंद सिंह द्वारा प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस के कार्यकाल को एक बार फिर बढ़ाए जाने पर उठाए गए सवालों पर पंचायत मंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि इस बात से क्या लेना देना सरकार वह नहीं चला रहे. सरकार शिवराज सिंह चला रहे हैं.

भिंड। जिला पंचायत सभागार में विभागीय बैठक में शामिल होने पहुंचे पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया ने सरकारी योजनाओं की समीक्षा की. इसके बाद वह मीडिया से मुखातिब हुए. जब पंचायत मंत्री से पूछा गया कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में शिवपुरी में बयान दिया है कि कांग्रेस में रहते हुए जो काम वह 20 साल में नहीं कर पाए, उससे ज्यादा काम उन्होंने इन 3 सालों में कर दिखाया है. इस पर मंत्री सिसौदिया ने कहा कि यह बिल्कुल सही बात है. आज मध्य प्रदेश की सरकार लगातार अच्छी योजनाओं पर काम कर रही है. चाहे युवाओं की नीति हो, सीखो कमाओ योजना हो, लाडली बहना योजना हो लाड़ली लक्ष्मी योजना हो या संबल योजना.

कमलनाथ के राज में जनता परेशान : उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जब कमलनाथ की सरकार प्रदेश में थी, तब राशन की पर्चियां तक मना कर दी थीं. सहरिया भारिया को एक-एक हजार रुपये मिलते थे. कांग्रेस ने ये बंद कर दिया था. जब हम विधायक तत्कालीन सीएम कमलनाथ से कहते थे कि जनता राशन की पर्चियों के लिए परेशान हो रही है तो उनका जवाब होता था कि यह तो एक्ट में आता ही नहीं है. फिर उसी एक्ट में शिवराज सरकार ने 36 लाख लोगों को राशन की पर्चियां बनवाईं और बीपीएल कार्ड बनवाए हैं.

  1. MP Politics मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया का कमलनाथ को जवाब- सिंधिया तोप नहीं, मिसाइल हैं
  2. मंत्री महेंद्र सिंह की मौजूदगी में भिड़े बीजेपी नेता, मंत्री के साथ बैठने को लेकर हुआ था विवाद

गोविंद सिंह पर तंज कसा : लाडली बहना योजना के बारे में उन्होंने बताया कि प्रदेश में 1 करोड़ 36 लाख रजिस्ट्रेशन हुए हैं जिनमें से एक भी महिला को अपात्र घोषित नहीं किया गया और आने वाली 10 जून को सभी के खातों में एक-एक हजार रुपये आएंगे. नेता प्रतिपक्षडॉ. गोविंद सिंह द्वारा प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस के कार्यकाल को एक बार फिर बढ़ाए जाने पर उठाए गए सवालों पर पंचायत मंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि इस बात से क्या लेना देना सरकार वह नहीं चला रहे. सरकार शिवराज सिंह चला रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.