ETV Bharat / state

'PM ने राज्य सरकारों को दी थी Vaccination की जिम्मेदारी, वे ठीक से संभाल नहीं पाए.'- मंत्री भदौरिया

कोरोना वैक्सीन खरीदने की जिम्मेदारी राज्य को दिए जाने के सवाल पर मंत्री भदौरिया ने कहा कि, राज्य सरकारों को टीके खरीदने की जिम्मेदारी दी थी, लेकिन वह व्यवस्था ठीक से नहीं संभाल पायी. इसलिए पीएम और केंद्र सरकार ने सारा कुछ अपने हाथों में लिया है.

Minister OPS Bhadoria
राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 10:40 AM IST

Updated : Jun 21, 2021, 1:59 PM IST

भिंड। सोमवार यानी 21 जून से प्रदेश में टीकाकरण महाअभियान का आगाज हो गया है. पहले ही दिन प्रदेशभर में 70 हजार केंद्रों पर 10 लाख हितग्राहियों को कोरोना वैक्सीन लगायी जाएगी. सरकार की मंशा है की तीसरी लहर से पहले प्रदेश की जनता का शत प्रतिशत वैक्सिनेशन हो जाए. यह बात शिवराज मंत्रिमंडल के नगरीय प्रशासन विभाग के राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने ETV भारत से खास बातचीत के दौरान कही.

राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया

प्रत्येक ब्लॉक में होंगे 30 से 35 वैक्सीनेशन केंद्र
बता दें कि भदौरिया जिले के कोविड प्रभारी मंत्री भी हैं, जो लगातार व्यवस्थाओं पर भी नजर बनाए हुए हैं, मंत्री से जिले में सोमवार से शुरू हुए टीकाकरण महा अभियान के संबंध में सवाल करने पर उन्होंने बताया की, प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी की गयी है. जिले में 184 केंद्र बनाए गए हैं, जिन्हें सेक्टर्स, ब्लॉक्स और जोन में बांटा गया है. प्रत्येक ब्लॉक में 30 से 35 केंद्र बनाए गए हैं. इनकी निगरानी के लिए भी विधिवत व्यवस्था की गयी है. जिसकी जिम्मेदारी जिला पंचायत CEO को दी गयी है. साथ ही समाज के सभी वर्गों से भी अपील की है कि अधिक से अधिक लोग सेंटर पर पहुंचकर वैक्सीनेशन कराएं.

केंद्र पर निर्भरता क्यों
मंत्री भदौरिया से जब पूछा कि टीकाकरण अभियान को पल्स पोलियो अभियान की तरह भी चलाकर अच्छा रिजल्ट पा सकते हैं, तो फिर केंद्र पर निर्भरता क्यों. इस बात का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा की शुरुआती तौर पर प्रधानमंत्री ने राज्य सरकारों को टीके खरीदने की जिम्मेदारी दी थी, लेकिन वह व्यवस्था ठीक से नहीं संभल पायी, इसलिए पीएम और केंद्र सरकार ने सारा कुछ अपने हाथों में लिया है. अब जैसे वैक्सिनेशन की उपलब्धता होती जाएगी, वैसे ही हम अपना टार्गेट सेट कर वैक्सिनेशन कराते जाएंगे.

तीसरी लहर को रोकने के लिए टीकाकरण जरूरी
मंत्री ने ईटीवी भारत से चर्चा के दौरान कहा की मध्यप्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि तीसरी लहर आने से पहले ही पूरे रोकने की हर संभव कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में टीकाकरण का काम पूरा कर लिया जाएगा, तो तीसरी लहर को रोकने में काफी मदद मिलेगी. साथ ही तीसरी लहर से बचाव भी किया जा सकता है.


Vaccination महाअभियान: CM शिवराज दतिया से करेंगे शुरुआत, 7 हजार सेंटर पर हर दिन 10 लाख लोगों के Vaccination का लक्ष्य

अवैध शराब को लेकर मंत्री का बयान
वहीं जिले में अवैध हथियारों से ज्यादा शराब फैक्ट्रियां पकड़ी जा रही हैं. खुद मंत्री भदौरिया के गृह ग्राम अकलौनी में बीते कुछ दिनों में बड़ी कार्रवाइयां हुई हैं. इस सवाल पर मंत्री ने कहा की बिलकुल अवैध शराब एक बड़ी समस्या है. उन्होंने कहा कि जिले में शराब की रोकथाम के लिए वह एसपी से कह चुके हैं. साथ ही कहा कि, शराब माफियों के साथ यह पता लगाना भी जरूरी है कि इन माफिया को कच्चा माल कहां से मिलता है. इस बात का पता लगाना भी बेहद जरूरी है. उनपर भी कार्रवाई होना चाहिए जो ओपी उपलब्ध करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब तक हम जड़ पर प्रहार नही करेंगे, तब तक समस्या से निजात नहीं पा सकते हैं.

भिंड। सोमवार यानी 21 जून से प्रदेश में टीकाकरण महाअभियान का आगाज हो गया है. पहले ही दिन प्रदेशभर में 70 हजार केंद्रों पर 10 लाख हितग्राहियों को कोरोना वैक्सीन लगायी जाएगी. सरकार की मंशा है की तीसरी लहर से पहले प्रदेश की जनता का शत प्रतिशत वैक्सिनेशन हो जाए. यह बात शिवराज मंत्रिमंडल के नगरीय प्रशासन विभाग के राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने ETV भारत से खास बातचीत के दौरान कही.

राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया

प्रत्येक ब्लॉक में होंगे 30 से 35 वैक्सीनेशन केंद्र
बता दें कि भदौरिया जिले के कोविड प्रभारी मंत्री भी हैं, जो लगातार व्यवस्थाओं पर भी नजर बनाए हुए हैं, मंत्री से जिले में सोमवार से शुरू हुए टीकाकरण महा अभियान के संबंध में सवाल करने पर उन्होंने बताया की, प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी की गयी है. जिले में 184 केंद्र बनाए गए हैं, जिन्हें सेक्टर्स, ब्लॉक्स और जोन में बांटा गया है. प्रत्येक ब्लॉक में 30 से 35 केंद्र बनाए गए हैं. इनकी निगरानी के लिए भी विधिवत व्यवस्था की गयी है. जिसकी जिम्मेदारी जिला पंचायत CEO को दी गयी है. साथ ही समाज के सभी वर्गों से भी अपील की है कि अधिक से अधिक लोग सेंटर पर पहुंचकर वैक्सीनेशन कराएं.

केंद्र पर निर्भरता क्यों
मंत्री भदौरिया से जब पूछा कि टीकाकरण अभियान को पल्स पोलियो अभियान की तरह भी चलाकर अच्छा रिजल्ट पा सकते हैं, तो फिर केंद्र पर निर्भरता क्यों. इस बात का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा की शुरुआती तौर पर प्रधानमंत्री ने राज्य सरकारों को टीके खरीदने की जिम्मेदारी दी थी, लेकिन वह व्यवस्था ठीक से नहीं संभल पायी, इसलिए पीएम और केंद्र सरकार ने सारा कुछ अपने हाथों में लिया है. अब जैसे वैक्सिनेशन की उपलब्धता होती जाएगी, वैसे ही हम अपना टार्गेट सेट कर वैक्सिनेशन कराते जाएंगे.

तीसरी लहर को रोकने के लिए टीकाकरण जरूरी
मंत्री ने ईटीवी भारत से चर्चा के दौरान कहा की मध्यप्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि तीसरी लहर आने से पहले ही पूरे रोकने की हर संभव कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में टीकाकरण का काम पूरा कर लिया जाएगा, तो तीसरी लहर को रोकने में काफी मदद मिलेगी. साथ ही तीसरी लहर से बचाव भी किया जा सकता है.


Vaccination महाअभियान: CM शिवराज दतिया से करेंगे शुरुआत, 7 हजार सेंटर पर हर दिन 10 लाख लोगों के Vaccination का लक्ष्य

अवैध शराब को लेकर मंत्री का बयान
वहीं जिले में अवैध हथियारों से ज्यादा शराब फैक्ट्रियां पकड़ी जा रही हैं. खुद मंत्री भदौरिया के गृह ग्राम अकलौनी में बीते कुछ दिनों में बड़ी कार्रवाइयां हुई हैं. इस सवाल पर मंत्री ने कहा की बिलकुल अवैध शराब एक बड़ी समस्या है. उन्होंने कहा कि जिले में शराब की रोकथाम के लिए वह एसपी से कह चुके हैं. साथ ही कहा कि, शराब माफियों के साथ यह पता लगाना भी जरूरी है कि इन माफिया को कच्चा माल कहां से मिलता है. इस बात का पता लगाना भी बेहद जरूरी है. उनपर भी कार्रवाई होना चाहिए जो ओपी उपलब्ध करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब तक हम जड़ पर प्रहार नही करेंगे, तब तक समस्या से निजात नहीं पा सकते हैं.

Last Updated : Jun 21, 2021, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.