ETV Bharat / state

मंत्री जी ये ठीक नही! पर्यावरण दिवस पर खुद उड़ाईं कोरोना नियमों की धज्जियां

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर मंत्री भारत सिंह कुशवाह दंदरौआ धाम मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने सबसे पहले पूजा-अर्चना की. इसके बाद मंत्रोच्चार के साथ मंत्री कुशवाह ने महंत रामदास महाराज के साथ मंदिर परिसर में पौधरोपण किया. इस दौरान मंत्री जी समर्थकों समेत कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते दिखे.

Minister of State planted saplings
राज्य मंत्री ने किया पौधारोपण
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 9:41 AM IST

भिंड। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर दंदरौआ धाम पर प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) और नर्मदा घाटी विकास विभाग राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह पहुंचे, जहां उन्होंने मंत्रोच्चार के साथ पौधा रोपण किया. इस मौके पर राज्य मंत्री और कोरोना प्रभारी मंत्री ओपीएस भदौरिया भी उनके साथ दिखे. इस दौरान खास बात ये रही कि राज्यमंत्री और उनके समर्थक कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते दिखे. न तो किसी ने सोशल डिस्टेंसिंग की और न ही फेस मास्क का प्रयोग ही किया।

‘सभी को करना होगा पर्यावरण बचाने में सहयोग’
मंत्री कुशवाह ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर दंदरौआ धाम आने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि पर्यावरण दिवस से हमें सबक लेते हुए वृक्षों का मूल्य समझना चाहिए. हमें समझना चाहिए कि जीवन में पेड़ों की बहुत अहम भूमिका होती है. इनसे हमें आहार, पानी और ऑक्सीजन मिलता है इसलिए पर्यावरण को शुद्ध रखने और प्राकृतिक चक्र को बनाए रखने के लिए सभी को मिलकर पौधरोपण करते रहना चाहिए. साथ ही मंत्री ने कहा की वे उद्यानिकी विभाग के मंत्री होने के नाते उद्यानिकी अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं की दंदरौआ धाम की भूमि पर उच्च कोटि की जड़ी बूटियों और फलों के पौधे लगवाएं, जिसका फायदा आने वाले समय में क्षेत्र के लोगों को मिल सके.

‘बिगड़ते पर्यावरण का नतीजा है कोरोना’
इस दौरान राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कोरोना को लेकर भी अहम बयान दिया. उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में तबाही मचाने वाली कोरोना महामारी, दरअसल पर्यावरण से छेड़छाड़ का नतीजा है. उन्होंने बताया कि दुनिया में नई बीमारियों के जन्म लेने का मुख्य कारण पर्यावरण का शुद्ध न होना है.

पर्यावरण दिवस! अशोकनगर में राज्य मंत्री बृजेंद्र सिंह और MLA जज्जी ने किया वृक्षारोपण

मंत्री और समर्थकों ने उड़ाई कोरोना नियमों की धज्जियां
कार्यक्रम के दौरान एक बार फिर मंत्री अरुण के समर्थकों की लापरवाही देखने को मिली, जहां शासन की ओर से निर्धारित किए गए कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ती नजर आई. पूरे कार्यक्रम के दौरान न तो राज्यमंत्री भरत सिंह और न ही उनके समर्थकों ने मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया.

भिंड। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर दंदरौआ धाम पर प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) और नर्मदा घाटी विकास विभाग राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह पहुंचे, जहां उन्होंने मंत्रोच्चार के साथ पौधा रोपण किया. इस मौके पर राज्य मंत्री और कोरोना प्रभारी मंत्री ओपीएस भदौरिया भी उनके साथ दिखे. इस दौरान खास बात ये रही कि राज्यमंत्री और उनके समर्थक कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते दिखे. न तो किसी ने सोशल डिस्टेंसिंग की और न ही फेस मास्क का प्रयोग ही किया।

‘सभी को करना होगा पर्यावरण बचाने में सहयोग’
मंत्री कुशवाह ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर दंदरौआ धाम आने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि पर्यावरण दिवस से हमें सबक लेते हुए वृक्षों का मूल्य समझना चाहिए. हमें समझना चाहिए कि जीवन में पेड़ों की बहुत अहम भूमिका होती है. इनसे हमें आहार, पानी और ऑक्सीजन मिलता है इसलिए पर्यावरण को शुद्ध रखने और प्राकृतिक चक्र को बनाए रखने के लिए सभी को मिलकर पौधरोपण करते रहना चाहिए. साथ ही मंत्री ने कहा की वे उद्यानिकी विभाग के मंत्री होने के नाते उद्यानिकी अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं की दंदरौआ धाम की भूमि पर उच्च कोटि की जड़ी बूटियों और फलों के पौधे लगवाएं, जिसका फायदा आने वाले समय में क्षेत्र के लोगों को मिल सके.

‘बिगड़ते पर्यावरण का नतीजा है कोरोना’
इस दौरान राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कोरोना को लेकर भी अहम बयान दिया. उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में तबाही मचाने वाली कोरोना महामारी, दरअसल पर्यावरण से छेड़छाड़ का नतीजा है. उन्होंने बताया कि दुनिया में नई बीमारियों के जन्म लेने का मुख्य कारण पर्यावरण का शुद्ध न होना है.

पर्यावरण दिवस! अशोकनगर में राज्य मंत्री बृजेंद्र सिंह और MLA जज्जी ने किया वृक्षारोपण

मंत्री और समर्थकों ने उड़ाई कोरोना नियमों की धज्जियां
कार्यक्रम के दौरान एक बार फिर मंत्री अरुण के समर्थकों की लापरवाही देखने को मिली, जहां शासन की ओर से निर्धारित किए गए कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ती नजर आई. पूरे कार्यक्रम के दौरान न तो राज्यमंत्री भरत सिंह और न ही उनके समर्थकों ने मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.