भिंड। एक दिवसीय भिंड प्रवास पर पहुंचे सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद भदौरिया ने भिंड के कीर्ति स्तंभ परिसर में संस्कृत भारती की ओर से आयोजित जनपद सम्मेलन कार्यक्रम में शिरकत की. जहां अपने संबोधन के दौरान संस्कृत भाषा की तारीफ करते करते मंत्री ने भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू पर तंज कस दिया.
मंत्री भदौरिया ने कहा कि 'संविधान निर्माता डॉ. भीमराव बाबासाहेब अम्बेडकर ने संविधान सभा की पहली बैठक में संस्कृत भाषा को सभी के लिए अनिवार्य करने का प्रस्ताव दिया था. उनकी बेहद इच्छा थी कि देश में लोग संस्कृत से जुड़े लेकिन उस दौरान सरकार कांग्रेसी की थी. जवाहरलाल नेहरू की थी. लोग बताते हैं कि नहरू जी के तो कपड़े भी इटली में धुलने जाते थे. उनके मन में हमेशा से पाश्चात्य बस था. इसलिए वह काम नहीं हो सका.
- NASA ने भी माना सबसे अच्छी भाषा है संस्कृत
सहकारिता मंत्री ने संबोधन में कहा कि यदि संस्कृत भाषा अनिवार्यता हो जाती तो आज देश विकसित देशों की पहली पंक्ति में खड़ा होता. उन्होंने कहा कि नासा के एक वैज्ञानिक ने अपने एक विश्लेषण के लेख में भी जिक्र किया है कि दुनिया में सबसे अच्छी भाषा संस्कृत है.
एमपी के मंत्री का दावा, पूर्व पीएम नेहरू के लिए एयरलिफ्ट हुई उनकी पसंदीदा सिगरेट
- बीजेपी के निशाने पर नहरू
पहला मौका नहीं है, जब इस तरह भारत के पहले पीएम जवाहर लाल नेहरू पर बीजेपी नेताओं ने तंज कस हो. हाल ही में कुछ समय पहले कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने भी नेहरू की खाना खाने के बाद 555 ब्रांड की सिगरेट पीने की आदत को लेकर बयान दिया था. मंत्री सारंग ने कहा था कि भोपाल दौरे के समय पूर्व पीएम नेहरू के लिए इंदौर से एयरलिफ्ट कर उनकी पसंदीदा सिगरेट मंगाई गई थी.