भिंड। मिहोना के युवक का मुंबई में फर्जी अकाउंट खोलकर उससे करोड़ों का ट्रांजेक्शन किया गया है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब आयकर विभाग ने संबंधित युवक को टैक्स भरने के लिए नोटिस जारी किया. युवक ने अपने साथ हुए फर्जीवाड़े के बारे में जानकारी देते हुए खाते का स्टेटमेट दिखाया.
पीड़ित युवक रवि गुप्ता ने बताया कि उसके नाम से एक्सिस बैंक के मलाड मुंबई ब्रांच में एक अकाउंट खोला गया, जिससे करीब 132 करोड का ट्रांजैक्शन किया गया. इस बारे में तब जानकारी मिली जब आयकर विभाग से टैक्स भरने के लिए नोटिस भेजा गया. पीड़ित ने बताया कि ये बैंक अकाउंट केवल उसके पैन कार्ड नंबर से खोला गया है और 2011 में जो कंम्पनी में काम करता था उसी कंम्पनी के दूसरे युवक पवन का भी नाम सामने आया है.
रवि ने बताया कि पवन के साथ भी फर्जीवाड़ा हुआ है, लेकिन अभी तक उसने शिकायत नहीं की है. पवन ने रवि से फोन पर चर्चा की है. रवि ने खाते के स्टेटमेट दिखा कर बाताया है कि लेनदेन का रुपया किसी विदेश की कंम्पनी को रुपये फारवर्ड किया गया है. इसमें जो जानकारी दी गई है वो सब फर्जी है. युवक के पास ऐसे कई सबूत हैं जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि संबंधित अकाउंट उसका नहीं है और ये ट्रांजेक्शन उसके द्वारा नहीं किए गए हैं.
पीड़ित युवक का कहना है कि उसने इस मामले में बैंक में शिकायत करने की कोशिश की है, लेकिन बैंक ने उसे एक बार स्टेटमेंट देकर उसके आगे की कोई जानकारी देने से ये कहकर मना कर दिया कि यदि ये उसका अकाउंट नहीं है तो उसकी KYC की जानकारी नहीं दे सकते.