ETV Bharat / state

नगर पालिका के सभी निर्वाचन प्राधिकृत अधिकारियों की हुई बैठक, दिया गया ये टारगेट - mp news

लहार नगरीय निकाय सभागार में नगरीय निकाय निर्वाचन से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें प्राधिकृत अधिकारियों को निर्देशित किया गया.

Meeting of all the Election Authorized Officers of Municipality held
निर्वाचन प्राधिकृत अधिकारियों की बैठक आयोजित
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 7:24 PM IST

भिण्ड। जनपद पंचायत लहार के सभागार में नगरीय निकाय के निर्वाचन से संबंधित लहार विधानसभा की सभी चारों नगर परिषदों के प्राधिकृत अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में मास्टर टेनर्स केके शर्मा ने अधिकारियों को बताया कि 7 मार्च से 11 मार्च तक आप अपने-अपने निर्धारित वार्डों में संपर्क कर तीन प्रकार की मतदाता सूचियों जिनमें शिफ्टिंग विलोपन और संशोधित वेरिफिकेशन किया जाना है. विधानसभा निर्वाचन की वोटर लिस्ट को देखकर इन सूचियों का मिलान करना है और मतदाता की वास्तविक पहचान करना है, कि वह उसी वार्ड का निवासी है और उसकी फोटो और आयु सूची अनुसार मिलान खाती है.

नगर पालिका के सभी निर्वाचन प्राधिकृत अधिकारियों की बैठक आयोजित

7 से 11 मार्च तक वार्ड में संपर्क कर इन सूचियों का अध्ययन कर इन तारीखों में कोई भी फॉर्म नहीं भरना है. इसके बाद सभी प्राधिकृत अधिकारियों को 22 अप्रैल से 30 अप्रैल 2020 तक दावे आपत्ति एवं फार्म भरना है. नगरी निकाय निर्वाचन के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 26 मई को किया जाएगा. बैठक में लहार एसडीएम ओम नारायणसिंह, लहार नगर परिषद सीएमओ महेश पुरोहित, दबोह के आरएन खेंगर, आलमपुर के अशोक यादव, मिहोना के केएन तिवारी के अलावा जनपद सीईओ और तहसीलदार मौजूद रहे.

भिण्ड। जनपद पंचायत लहार के सभागार में नगरीय निकाय के निर्वाचन से संबंधित लहार विधानसभा की सभी चारों नगर परिषदों के प्राधिकृत अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में मास्टर टेनर्स केके शर्मा ने अधिकारियों को बताया कि 7 मार्च से 11 मार्च तक आप अपने-अपने निर्धारित वार्डों में संपर्क कर तीन प्रकार की मतदाता सूचियों जिनमें शिफ्टिंग विलोपन और संशोधित वेरिफिकेशन किया जाना है. विधानसभा निर्वाचन की वोटर लिस्ट को देखकर इन सूचियों का मिलान करना है और मतदाता की वास्तविक पहचान करना है, कि वह उसी वार्ड का निवासी है और उसकी फोटो और आयु सूची अनुसार मिलान खाती है.

नगर पालिका के सभी निर्वाचन प्राधिकृत अधिकारियों की बैठक आयोजित

7 से 11 मार्च तक वार्ड में संपर्क कर इन सूचियों का अध्ययन कर इन तारीखों में कोई भी फॉर्म नहीं भरना है. इसके बाद सभी प्राधिकृत अधिकारियों को 22 अप्रैल से 30 अप्रैल 2020 तक दावे आपत्ति एवं फार्म भरना है. नगरी निकाय निर्वाचन के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 26 मई को किया जाएगा. बैठक में लहार एसडीएम ओम नारायणसिंह, लहार नगर परिषद सीएमओ महेश पुरोहित, दबोह के आरएन खेंगर, आलमपुर के अशोक यादव, मिहोना के केएन तिवारी के अलावा जनपद सीईओ और तहसीलदार मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.