भिंड। जिले में इस बार महाशिवरात्रि का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा, शिवरात्रि की शाम भव्य शिव बारात निकाली जाएगी. यह बारात कालेश्वर मंदिर से शुरू होगी, जिसमें भोले बाबा लाल बत्ती लगी पालकी में सवार होंगे, इस बारात में हजारों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.
- शिव बारात की तैयारियों को लेकर बैठक
भिंड में महाशिवरात्रि पर शिव बारात निकालने की तैयारियां अब से शुरू हो गई हैं. इसी संबंध में शुक्रवार को भिंड के गौरी सरोवर स्थित प्राचीन कालेश्वर मंदिर में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में शिव बारात समिति के सदस्यों के साथ ही विशेष रूप से संत श्री श्री 1008 महंत चिलोंगा सरकार भी मौजूद रहे.
- आयोजन और व्यवस्थाओं पर हुई चर्चा
बैठक में शिव बारात समिति के सदस्य श्याम नारायण वाजपेई ने बताया कि शिव बारात के आयोजन के लिए पहले से ही झंडे, बैनर, प्रचार वाहन के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाएगा. हर साल की तरह बारात का आगाज गौरी किनारे कालेश्वर मंदिर से ही होगा और पूर्व से तय मार्ग से बारात निकाली जाएगी. मंडप और कढ़ी चावल का आयोजन एक दिन पहले काली माता मंदिर पर किया जाएगा. इस बैठक में रथ सजावट, सुरक्षा व्यवस्था और मार्ग सुद्रण समेत आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर भी चर्चा की गई.
- इस बार बारात में दिखेगी और भव्यता
आयोजन समिति के सदस्य डॉ रमेश दुबे ने बताया कि, इस बार प्रयास रहेगा कि महाकाल की कृपा से यह बारात पूर्व से ज्यादा भव्य और आकर्षक रहेगी. जल्द ही प्रशासन के साथ भी बैठक कर पूरी कार्ययोजना पर चर्चा की जाएगी. उन्होंने जनता से भी अपील की है कि इस बारात में अधिक से अधिक श्रद्धालु शामिल होकर भगवान महादेव का आशीर्वाद प्राप्त करें.