ETV Bharat / state

भिंड में टोटल लॉकडाउन, दूसरे दिन भी बंद रहे प्रतिष्ठान, शहर का ये रहा मिजाज - Corona virus bhind

भिंड में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान सभी दुकानें और बाजार बंद हैं. जिला प्रशासन ने जरूरी सामान की घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की है. टोटल लॉकडाउन का शुक्रवार को क्या असर रहा, देखें ये रिपोर्ट...

total-lockdown-in-bhind
भिंड में टोटल लॉकडाउन
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 4:52 PM IST

भिंड। जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन कड़े कदम उठाने पर मजबूर है. चंबल कमिश्नर के निर्देश पर भिंड कलेक्टर ने गुरूवार और शुक्रवार के दिन टोटल लॉकडाउन की घोषणा की थी. जिसका असर आज शहर में देखने को मिला है. सड़कों पर आज लोगों की आवाजाही बहुत कम रही है. महज जरूरत के हिसाब से ही लोग घर से बाहर निकले हैं. बाजार के प्रतिष्ठान और दुकानें बंद रहीं. जिसकी वजह से ये लॉकडाउन सफल होता नजर आ रहा है.

भिंड में टोटल लॉकडाउन का दूसरा दिन

बता दें जिले में कोरोना संक्रमण के 263 मामलों ने जिला प्रशासन की चिंता बढ़ाई है. इनमें संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले भिंड शहर में आए हैं. वो भी आखिरी के 15 दिनों में ये आंकड़ें तेजी से बढ़े हैं. जिस पर कड़ा कदम उठाते हुए 2 और 3 जुलाई को नगर पालिका क्षेत्र में टोटल लॉकडाउन लगाया गया है.

अब तक ये कर्फ्यू काफी हद तक सफल नजर आ रहा है. आम दिनों की अपेक्षा आज सड़कें खाली रहीं. बाजार पूरी तरह बंद हैं. लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस की भी व्यवस्था की गई है. इसके अलावा लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसलिए जिला प्रशासन ने दूध और सब्जी जैसी अति आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई हाथ ठेले वालों के जरिए घर-घर तक कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की है.

शुक्रवार का लॉकडाउन अगर सफल होता है, तो शनिवार के दिन कुछ रियायत देकर बाजार खुलेगा. लेकिन रविवार और सोमवार को दोबारा से टोटल लॉकडाउन लगाया जाएगा. जिसके आदेश भी पूर्व में ही किए जा चुके हैं. जिला प्रशासन ने ये फैसला कोरोना संक्रमण की चेन ब्रेक करने के लिए लिया है.

भिंड। जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन कड़े कदम उठाने पर मजबूर है. चंबल कमिश्नर के निर्देश पर भिंड कलेक्टर ने गुरूवार और शुक्रवार के दिन टोटल लॉकडाउन की घोषणा की थी. जिसका असर आज शहर में देखने को मिला है. सड़कों पर आज लोगों की आवाजाही बहुत कम रही है. महज जरूरत के हिसाब से ही लोग घर से बाहर निकले हैं. बाजार के प्रतिष्ठान और दुकानें बंद रहीं. जिसकी वजह से ये लॉकडाउन सफल होता नजर आ रहा है.

भिंड में टोटल लॉकडाउन का दूसरा दिन

बता दें जिले में कोरोना संक्रमण के 263 मामलों ने जिला प्रशासन की चिंता बढ़ाई है. इनमें संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले भिंड शहर में आए हैं. वो भी आखिरी के 15 दिनों में ये आंकड़ें तेजी से बढ़े हैं. जिस पर कड़ा कदम उठाते हुए 2 और 3 जुलाई को नगर पालिका क्षेत्र में टोटल लॉकडाउन लगाया गया है.

अब तक ये कर्फ्यू काफी हद तक सफल नजर आ रहा है. आम दिनों की अपेक्षा आज सड़कें खाली रहीं. बाजार पूरी तरह बंद हैं. लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस की भी व्यवस्था की गई है. इसके अलावा लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसलिए जिला प्रशासन ने दूध और सब्जी जैसी अति आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई हाथ ठेले वालों के जरिए घर-घर तक कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की है.

शुक्रवार का लॉकडाउन अगर सफल होता है, तो शनिवार के दिन कुछ रियायत देकर बाजार खुलेगा. लेकिन रविवार और सोमवार को दोबारा से टोटल लॉकडाउन लगाया जाएगा. जिसके आदेश भी पूर्व में ही किए जा चुके हैं. जिला प्रशासन ने ये फैसला कोरोना संक्रमण की चेन ब्रेक करने के लिए लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.