ETV Bharat / state

13 जनवरी से इन राशियों के आएंगे अच्छे दिन, इस लिस्ट में क्या आप भी हैं शामिल तो पढ़े पूरी जानकारी - astrology today in hindi

साल 2023 में मंगल 13 जनवरी को मेष राशि से वृष राशि में प्रवेश कर जाएंगे. मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल की सीधी चाल वृष राशि में प्रवेश करेगी. जब कुंडली में मंगल अच्छी स्थिति में होता है तो इस राशि के जातकों के जीवन में नई ऊर्जा का संचार होता है. जानिए किन किन राशि को मिलेगा लाभ.

mangal rashi parivartan 2023
मंगल राशि परिवर्तन 2023
author img

By

Published : Jan 9, 2023, 3:26 PM IST

Updated : Jan 9, 2023, 3:38 PM IST

Makar Sankranti 2023: मंगल ग्रह की चाल हमेशा राशियों को प्रभावित करती है. कुछ राशि जातकों के लिए यह शुभ तो कुछ के लिए अशुभ माना जाता है. आने वाली 13 जनवरी को भी कुछ ऐसा ही संयोग बन रहा है. जिसका असर तीन राशियों के लिए लाभकारी हो सकता है (mangal ka rashi parivartan). अगर आप भी इनमें से किसी राशि के जातक हैं तो यह आपके लिए काम की जानकारी साबित हो सकती है.

इन राशियों के होंगे अच्छे दिन: नए साल के तेरवें दिन यानि 13 जनवरी को मंगल गृह मार्गी होने वाला है. मंगल को सभी ग्रहों का सेनापति कहा जाता है. कहा जाए तो अब मंगल गृह सीधी चाल चलेगा. मंगल को ऊर्जा, भाई, भूमि, शक्ति, साहस, पराक्रम, शौर्य का कारक ग्रह कहा जाता है. इसका असर सभी राशि जातकों पर होगा, लेकिन तीन राशियों के लिए फलदायी रहेगा. ये राशियां हैं कर्क, कन्या और कुम्भ राशि.

मकर राशि वालों की बल्ले बल्ले: मकर राशि के लोगों के लिए यह परिवर्तव शुभ समाचार लेकर आएगा. ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा की माने तो इस राशि के जातकों को स्वास्थय के क्षेत्र में कई बीमारियों से राहत मिलेगी. नौकरी के नए ऑफर्स आएंगे साथ ही धन-धान्य में बढ़ोत्तरी होगी. रुके काम भी जल्द शुरु हो जाएंगे. व्यावसाय के क्षेत्र में भी लोगों को तरक्की मिलेगी. सूर्य इस राशि के लोगों को उर्जा देंगे जिसका प्रभाव सकारात्मक होगा.

Sun Transit 2023: मकर संक्रांति पर सूर्य करने जा रहे हैं राशि परिवर्तन, इन राशि के जातकों की बदल सकती है किस्मत

कर्क राशि: सबसे पहले कर्क राशि की बात करते हैं. इस राशि के जातकों के लिए मंगल की मार्गी चाल बहुत फलदायी होने वाली है, क्योंकि मंगल ग्रह आपकी राशि के 11वें घर में बैठेगा. ज्योतिषविदों के अनुसार यह आपकी राहों में आय का घर माना जाता है. ऐसे में जब तक मंगल इस घर में रहेगा मार्गी चाल चलेगा तब तक धन कमाने के लिए किए गए प्रयास कामयाब होने की सम्भावना ज्यादा रहेगी. आपको किसी नई बिजनेस डील को हासिल करने में सफलता मिल सकती है, या आप किसी कार्य में पार्टनरशिप करते हैं तो उसका भी इस राशि वालों को फायदा मिलेगा. प्रॉपर्टी, वाहन, लेन देन में भी लाभ का संयोग है.

Makar Sankranti 2023 मकर संक्रांति की तिथि को लेकर भ्रम दूर करें, जानें किस दिन है सूर्यदेव की आराधना का ये पर्व

कन्या राशि: दूसरी राशि कन्या की बात करें तो इस राशि के लिए मंगल लाभकारी होने जा रहा है, क्योंकि मंगल ग्रह इस राशि की कुंडली के भाग्य घर यानी 9वें घर में संचरण करेगा. यह ग्रह कन्या राशि में भाग्य और विदेश स्थान का माना जाता है. ऐसे में विदेश यात्रा का मौका भी बन सकता है. इसके अलावा जिन जातकों के दांपत्य जीवन में लंबे समय से परेशानी चल रही है, उनके रिश्तों में भी सुधार आएगा. भविष्य में आय या लाभ की प्लानिंग के लिए किए गए प्रयास भी फायदा करा सकते हैं.

कुम्भ राशि: कुम्भ राशि के जातकों के लिए भी मंगल की सीधी चाल फायदेमंद रहेगी. कुंडली के चौथे घर में मंगल का गोचर जीवन में अच्छा प्रभाव डालेगा. परिवार में माता से संबंध मधुर होंगे, परिवार जनों से भी रिश्तों में मजबूरी आएगी. इस राशि के जातकों के लिए बिजनेस नौकरी में अच्छे ऑफर मिल सकते हैं. वाहन खरीदना भी लाभकारी रहेगा. जमीन संबंधी खरीदफरोख्त भी फायदे का सौदा हो सकती है, व्यवसाय में भी लाभ मिलेगा(mangal rashi parivartan 2023).

Makar Sankranti 2023: मंगल ग्रह की चाल हमेशा राशियों को प्रभावित करती है. कुछ राशि जातकों के लिए यह शुभ तो कुछ के लिए अशुभ माना जाता है. आने वाली 13 जनवरी को भी कुछ ऐसा ही संयोग बन रहा है. जिसका असर तीन राशियों के लिए लाभकारी हो सकता है (mangal ka rashi parivartan). अगर आप भी इनमें से किसी राशि के जातक हैं तो यह आपके लिए काम की जानकारी साबित हो सकती है.

इन राशियों के होंगे अच्छे दिन: नए साल के तेरवें दिन यानि 13 जनवरी को मंगल गृह मार्गी होने वाला है. मंगल को सभी ग्रहों का सेनापति कहा जाता है. कहा जाए तो अब मंगल गृह सीधी चाल चलेगा. मंगल को ऊर्जा, भाई, भूमि, शक्ति, साहस, पराक्रम, शौर्य का कारक ग्रह कहा जाता है. इसका असर सभी राशि जातकों पर होगा, लेकिन तीन राशियों के लिए फलदायी रहेगा. ये राशियां हैं कर्क, कन्या और कुम्भ राशि.

मकर राशि वालों की बल्ले बल्ले: मकर राशि के लोगों के लिए यह परिवर्तव शुभ समाचार लेकर आएगा. ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा की माने तो इस राशि के जातकों को स्वास्थय के क्षेत्र में कई बीमारियों से राहत मिलेगी. नौकरी के नए ऑफर्स आएंगे साथ ही धन-धान्य में बढ़ोत्तरी होगी. रुके काम भी जल्द शुरु हो जाएंगे. व्यावसाय के क्षेत्र में भी लोगों को तरक्की मिलेगी. सूर्य इस राशि के लोगों को उर्जा देंगे जिसका प्रभाव सकारात्मक होगा.

Sun Transit 2023: मकर संक्रांति पर सूर्य करने जा रहे हैं राशि परिवर्तन, इन राशि के जातकों की बदल सकती है किस्मत

कर्क राशि: सबसे पहले कर्क राशि की बात करते हैं. इस राशि के जातकों के लिए मंगल की मार्गी चाल बहुत फलदायी होने वाली है, क्योंकि मंगल ग्रह आपकी राशि के 11वें घर में बैठेगा. ज्योतिषविदों के अनुसार यह आपकी राहों में आय का घर माना जाता है. ऐसे में जब तक मंगल इस घर में रहेगा मार्गी चाल चलेगा तब तक धन कमाने के लिए किए गए प्रयास कामयाब होने की सम्भावना ज्यादा रहेगी. आपको किसी नई बिजनेस डील को हासिल करने में सफलता मिल सकती है, या आप किसी कार्य में पार्टनरशिप करते हैं तो उसका भी इस राशि वालों को फायदा मिलेगा. प्रॉपर्टी, वाहन, लेन देन में भी लाभ का संयोग है.

Makar Sankranti 2023 मकर संक्रांति की तिथि को लेकर भ्रम दूर करें, जानें किस दिन है सूर्यदेव की आराधना का ये पर्व

कन्या राशि: दूसरी राशि कन्या की बात करें तो इस राशि के लिए मंगल लाभकारी होने जा रहा है, क्योंकि मंगल ग्रह इस राशि की कुंडली के भाग्य घर यानी 9वें घर में संचरण करेगा. यह ग्रह कन्या राशि में भाग्य और विदेश स्थान का माना जाता है. ऐसे में विदेश यात्रा का मौका भी बन सकता है. इसके अलावा जिन जातकों के दांपत्य जीवन में लंबे समय से परेशानी चल रही है, उनके रिश्तों में भी सुधार आएगा. भविष्य में आय या लाभ की प्लानिंग के लिए किए गए प्रयास भी फायदा करा सकते हैं.

कुम्भ राशि: कुम्भ राशि के जातकों के लिए भी मंगल की सीधी चाल फायदेमंद रहेगी. कुंडली के चौथे घर में मंगल का गोचर जीवन में अच्छा प्रभाव डालेगा. परिवार में माता से संबंध मधुर होंगे, परिवार जनों से भी रिश्तों में मजबूरी आएगी. इस राशि के जातकों के लिए बिजनेस नौकरी में अच्छे ऑफर मिल सकते हैं. वाहन खरीदना भी लाभकारी रहेगा. जमीन संबंधी खरीदफरोख्त भी फायदे का सौदा हो सकती है, व्यवसाय में भी लाभ मिलेगा(mangal rashi parivartan 2023).

Last Updated : Jan 9, 2023, 3:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.