ETV Bharat / state

Mangal Gochar 2023: मार्च में मंगल का मिथुन गोचर, जानिए किन राशियों की खुलेगी किस्मत, किस पर भारी होगा मंगल - मार्च में मंगल मिथुन में प्रवेश

ग्रहों के सेनापति कहे जाने वाले मंगल की दशा में बदलाव होने जा रहा है. मंगल मिथुन राशि में प्रवेश करने जा रहा है. जानिए किस राशि पर क्या पड़ेगा असर.

Mangal Gochar 2023
मंगल का मिथुन गोचर
author img

By

Published : Feb 26, 2023, 7:33 AM IST

भिंड। जब किसी ग्रह की स्थिति में बदलाव होता या ग्रह राशि परिवर्तन करते हैं तो इसका असर ज्योतिष में नक्षत्रों के लिए अति महत्वपूर्ण हो जाता है. मार्च 2023 में ग्रहों के सेनापति कहे जाने वाले मंगल की दशा में बदलाव होने जा रहा है. अब मंगल मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. जिसका असर सभी राशियों को प्रभावित करेगा. इन प्रभाव के बारे में ज्योतिष शास्त्री डॉ प्रणयन एम पाठक से जानिए कि मंगल का राशि परिवर्तन किन राशियों के लिए सुखदायी होगा और किन राशियों पर भारी होगा मंगल.

मिथुन राशि में प्रवेश करेगा मंगल: ज्योतिष शास्त्र में मंगल का स्थान अति महत्वपूर्ण माना जाता है. नवग्रहों में भी इसे उच्च स्थान मिला है. यह ग्रह साहस का कारक माना जाता है. इसलिए इसे ग्रहों का सेनापति भी कहा गया है. वैसे तो ज्योतिष के अनुसार मंगल ग्रह मेष और वृषभ राशि के स्वामी हैं, लेकिन इनका राशि परिवर्तन जातकों के जीवन पर भी अपनी छाप छोड़ता है. ज्योतिष शास्त्री और जानेमाने ज्योतिष विद्वान डॉ प्रणयन एम पाठक के अनुसार इस वर्ष 13 मार्च को मंगल वृषभ राशि से निकल कर मिथुन राशि में गोचर करने जा रहे हैं. वे सुबह 5 बजकर 33 मिनट पर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे और आने वाली 10 मई को दोपहर 1 बजकर 48 मिनट तक इसी राशि में गोचर करेंगे. इसके बाद वे मिथुन से निकलकर कर्क राशि में प्रवेश कर जाएंगे.

किस राशि पर होगा क्या असर: मंगल के मिथुन राशि में प्रवेश से सभी 12 राशियां प्रभावित होंगी. इसके असर से मंगल का गोचर फल कुछ राशियों के हिस्से में अच्छा तो कुछ राशियों के लिए संघर्षपूर्ण समय लाएगा. आइये जानते हैं मिथुन के मंगल का द्वादश राशियों में गोचर फल ये कैसा रहेगा.

मेष- धन सम्पत्ति में वृद्धि एवं प्रगति के अवसर प्राप्त होंगे. रिश्तों में मधुरता के योग हैं.

वृषभ- भूमि भवन वाहन पर खर्च होने के योग हैं तथा यात्राओं पर भी खर्च होगा.

मिथुन - पारिवारिक जीवन में तनाव प्राप्त होगा. घर में मन नहीं लगेगा. रुके कार्य पूर्ण होंगे.

कर्क- स्वास्थ्य पर खर्च होगा, दाम्पत्य सुख में कमी तथा यात्रा एवं घर परिवार में खर्च अधिक होगा.

सिंह- शारीरिक-मानसिक बल प्राप्त होगा, जमीन-जायदाद ब से लाभ, उन्नति के मार्ग खुलेंगे.

कन्या- कामकाज में वृद्धी होगी. भौतिक सुखों में वृद्धि तथा नौकरी पेशा जातकों को प्रगति मिलेगी.

तुला- भाग्योन्नति के शुभ अवसर प्राप्त होंगे. विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त होगी.

वृश्चिक- वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं, बैंकिंग कार्य करने वालों को कष्ट का योग है, लेनदेन में सावधानी रखें.

धनु- पत्नी सुख में कमी, जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. रोजगार में वृद्धि होगी.

मकर- राजकीय कार्यों से लाभ, वकील, डॉक्टरों को विशेष धनलाभ, स्वास्थ बल प्राप्त होगा.

कुंभ- संतान की चिंता तथा प्रेम संबंधों में अलगाव हो सकता है. नवीन कार्य के योग बनेंगे.

मीन- भूमि-भवन-वाहन की चिंता, माता के स्वास्थ में कमी तथा वाहन सावधानी पूर्वक चलावें, व्यर्थ विवादों से दूर रहें.

राशियों से जुड़ी कुछ और खबरें यहां पढ़ें

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी ज्योतिष गणना और ज्योतिषविदों की जानकारी के आधार पर है, ETV Bharat इसके पूर्ण सत्य होने का दावा नहीं करता.)

भिंड। जब किसी ग्रह की स्थिति में बदलाव होता या ग्रह राशि परिवर्तन करते हैं तो इसका असर ज्योतिष में नक्षत्रों के लिए अति महत्वपूर्ण हो जाता है. मार्च 2023 में ग्रहों के सेनापति कहे जाने वाले मंगल की दशा में बदलाव होने जा रहा है. अब मंगल मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. जिसका असर सभी राशियों को प्रभावित करेगा. इन प्रभाव के बारे में ज्योतिष शास्त्री डॉ प्रणयन एम पाठक से जानिए कि मंगल का राशि परिवर्तन किन राशियों के लिए सुखदायी होगा और किन राशियों पर भारी होगा मंगल.

मिथुन राशि में प्रवेश करेगा मंगल: ज्योतिष शास्त्र में मंगल का स्थान अति महत्वपूर्ण माना जाता है. नवग्रहों में भी इसे उच्च स्थान मिला है. यह ग्रह साहस का कारक माना जाता है. इसलिए इसे ग्रहों का सेनापति भी कहा गया है. वैसे तो ज्योतिष के अनुसार मंगल ग्रह मेष और वृषभ राशि के स्वामी हैं, लेकिन इनका राशि परिवर्तन जातकों के जीवन पर भी अपनी छाप छोड़ता है. ज्योतिष शास्त्री और जानेमाने ज्योतिष विद्वान डॉ प्रणयन एम पाठक के अनुसार इस वर्ष 13 मार्च को मंगल वृषभ राशि से निकल कर मिथुन राशि में गोचर करने जा रहे हैं. वे सुबह 5 बजकर 33 मिनट पर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे और आने वाली 10 मई को दोपहर 1 बजकर 48 मिनट तक इसी राशि में गोचर करेंगे. इसके बाद वे मिथुन से निकलकर कर्क राशि में प्रवेश कर जाएंगे.

किस राशि पर होगा क्या असर: मंगल के मिथुन राशि में प्रवेश से सभी 12 राशियां प्रभावित होंगी. इसके असर से मंगल का गोचर फल कुछ राशियों के हिस्से में अच्छा तो कुछ राशियों के लिए संघर्षपूर्ण समय लाएगा. आइये जानते हैं मिथुन के मंगल का द्वादश राशियों में गोचर फल ये कैसा रहेगा.

मेष- धन सम्पत्ति में वृद्धि एवं प्रगति के अवसर प्राप्त होंगे. रिश्तों में मधुरता के योग हैं.

वृषभ- भूमि भवन वाहन पर खर्च होने के योग हैं तथा यात्राओं पर भी खर्च होगा.

मिथुन - पारिवारिक जीवन में तनाव प्राप्त होगा. घर में मन नहीं लगेगा. रुके कार्य पूर्ण होंगे.

कर्क- स्वास्थ्य पर खर्च होगा, दाम्पत्य सुख में कमी तथा यात्रा एवं घर परिवार में खर्च अधिक होगा.

सिंह- शारीरिक-मानसिक बल प्राप्त होगा, जमीन-जायदाद ब से लाभ, उन्नति के मार्ग खुलेंगे.

कन्या- कामकाज में वृद्धी होगी. भौतिक सुखों में वृद्धि तथा नौकरी पेशा जातकों को प्रगति मिलेगी.

तुला- भाग्योन्नति के शुभ अवसर प्राप्त होंगे. विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त होगी.

वृश्चिक- वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं, बैंकिंग कार्य करने वालों को कष्ट का योग है, लेनदेन में सावधानी रखें.

धनु- पत्नी सुख में कमी, जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. रोजगार में वृद्धि होगी.

मकर- राजकीय कार्यों से लाभ, वकील, डॉक्टरों को विशेष धनलाभ, स्वास्थ बल प्राप्त होगा.

कुंभ- संतान की चिंता तथा प्रेम संबंधों में अलगाव हो सकता है. नवीन कार्य के योग बनेंगे.

मीन- भूमि-भवन-वाहन की चिंता, माता के स्वास्थ में कमी तथा वाहन सावधानी पूर्वक चलावें, व्यर्थ विवादों से दूर रहें.

राशियों से जुड़ी कुछ और खबरें यहां पढ़ें

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी ज्योतिष गणना और ज्योतिषविदों की जानकारी के आधार पर है, ETV Bharat इसके पूर्ण सत्य होने का दावा नहीं करता.)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.