ETV Bharat / state

Managal Gochar 2023: कन्या राशि में होने जा रहा 'लाल ग्रह' का गोचर, इन पांच राशियों के जीवन में होगा 'मंगल' से मंगल - भिंड लेटेस्ट न्यूज

Managal Gochar 2023: ऊर्जा, क्रोध, साहस, पराक्रम और शौर्य के कारक मंगल ग्रह जल्द ही राशि परिवर्तन करने जा रहा है. वे आने वाले हफ्ते में कन्या राशि मे गोचर करेगा और इसका असर पूरे राशि चक्र पर होगा. लेकिन पांच राशियां ऐसी हैं जिनके जातकों के लिए मंगल का गोचर जीवन में सब मंगल करेगा. आईये जानते हैं कौनसी है वे राशियां और कितना रहने वाला है शुभ प्रभाव.

mars enter kanya rashi on august 18
कन्या राशि में मंगल गोचर
author img

By

Published : Aug 11, 2023, 8:48 AM IST

Managal Gochar 2023: कन्या राशि को स्त्री राशि माना गया है. यह राशि चक्र की 6वीं राशि है. परिपूर्णता यानी परफेक्शन और थोड़ी आलोचना इस राशि के जातकों के स्वभाव में होती है. आने वाले सप्ताह में इस राशि में बदलाव होने जा रहा है. यह परिवर्तन ग्रहों के सेनापति मंगल के गोचर की वजह से होगा. मगर इसका असर सभी राशियों के जातकों के जीवन पर पड़ेगा. मंगल ग्रह 40-45 दिनों में अपना राशि परिवर्तन करते हैं. इस बार 18 अगस्त 2023 को एक बार फिर मंगल एक राशि से निकल कर दूसरे में प्रवेश करेगा. यानी लाल ग्रह सिंह राशि को छोड़ कर कन्या राशि में गोचर करने जा रहा है. यह गोचर दोपहर 3:14 बजे होगा.

इन पांच राशियों के लिए बेहद शुभ है मंगल गोचर:

मेष- राशि चक्र की पहली राशि मेष के लिए मंगल ग्रह कन्या राशि में गोचर से बहुत शुभ प्रभाव लेकर आया है. क्योंकि इस राशि में मंगल पहले और छटवें भाव के स्वामी हैं और वे अब उनका गोचर राशि के 6वें भाव मे ही होने जा रहा है. इस भाव में मंगल की मौजूदगी जातकों को कानूनी मामलों में फायदेमंद होगी. यदि कोई मामला न्यायालयीन है तो फैसला आपके पक्ष में आने की पूरी संभावना बनेगी.

मिथुन- इस राशि की कुंडली में मंगल ग्रह छठवें और एकादश भाव के स्वामी हैं, जो इस बार कुंडली के चौथे भाव में गोचर करने वाले हैं और उनकी दृष्टि कुंडली के सातवें, दसवें और एकादश भाव और भी पड़ रही है. इस गोचर के समीकरण मिथुन राशि के जातकों के जीवन में लाभ का समय बना रहे हैं. आपके व्यापार में धन लाभ के साथ ही बिजनिस की बढ़ौतरी भी होगी, वहीं कार्यक्षेत्र और नौकरीपेशा लोगों को भी उम्मीद के अनुसार फायदा होगा.

कर्क- कर्क की कुंडली में मंगल पांचवें, दसवें भाव के स्वामी हैं और तीसरे भाव मे गोचर करेंगे. साथ ही मंगल की दृष्टि कुंडली के तीसरे, छठवें, नवें और दसवें भाव पर भी दृष्टि डाल रही है. जिसके परिणाम के अनुसार, लंबे समय से परफेक्ट पार्टनर की तलाश को नया बल मिल सकता है. इस दौरान सिंगल जातकों का करीबी और परिचित लोगों के जरिए किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से मेलजोल हो सकता है. उच्च शिक्षा के लिए भी यह समय अनुकूल रहने वाला है. उच्च शिक्षा या प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी रंग लाएगी.

Also Read:

वृश्चिक- इस राशि की कुंडली में लाल ग्रह पहले और 6वें भाव के स्वामी हैं, जो कुंडली के 11वें भाव में गोचर करने जा रहे हैं. मंगल के इस गोचर से वृश्चिक राशि के जातकों के लिए समय बहुत अच्छा गुजरेगा, परिवार का सहयोग मिलेगा. आपके कॉम्पिटिटर आपके दोस्त बन जाएंगे. कुछ नए लोगों से भी इस समय मुलाकात होगी.

धनु- राशि चक्र की राशि धनु में मंगल पांचवें और द्वादश भाव के स्वामी हैं जो चौथे भाव में गोचर करेंगे. जबकि उनकी दृष्टि कुंडली के पहले, चौथे और पांचवें भाव पर दृष्टि डाल रहे हैं. मंगल का गोचर करियर के लिहाज से बहुत अच्छा रहने वाला है. इस दौरान आपको अपनी माता का भी सहयोग और साथ मिलेगा.

Disclaimer- इस लेख में दी की जानकारी ज्योतिष गणना और ज्योतिषविदों की जानकारी के आधार पर है. ईटीवी भारत इसके पूर्ण सत्य होने का दवा नहीं करता है.

Managal Gochar 2023: कन्या राशि को स्त्री राशि माना गया है. यह राशि चक्र की 6वीं राशि है. परिपूर्णता यानी परफेक्शन और थोड़ी आलोचना इस राशि के जातकों के स्वभाव में होती है. आने वाले सप्ताह में इस राशि में बदलाव होने जा रहा है. यह परिवर्तन ग्रहों के सेनापति मंगल के गोचर की वजह से होगा. मगर इसका असर सभी राशियों के जातकों के जीवन पर पड़ेगा. मंगल ग्रह 40-45 दिनों में अपना राशि परिवर्तन करते हैं. इस बार 18 अगस्त 2023 को एक बार फिर मंगल एक राशि से निकल कर दूसरे में प्रवेश करेगा. यानी लाल ग्रह सिंह राशि को छोड़ कर कन्या राशि में गोचर करने जा रहा है. यह गोचर दोपहर 3:14 बजे होगा.

इन पांच राशियों के लिए बेहद शुभ है मंगल गोचर:

मेष- राशि चक्र की पहली राशि मेष के लिए मंगल ग्रह कन्या राशि में गोचर से बहुत शुभ प्रभाव लेकर आया है. क्योंकि इस राशि में मंगल पहले और छटवें भाव के स्वामी हैं और वे अब उनका गोचर राशि के 6वें भाव मे ही होने जा रहा है. इस भाव में मंगल की मौजूदगी जातकों को कानूनी मामलों में फायदेमंद होगी. यदि कोई मामला न्यायालयीन है तो फैसला आपके पक्ष में आने की पूरी संभावना बनेगी.

मिथुन- इस राशि की कुंडली में मंगल ग्रह छठवें और एकादश भाव के स्वामी हैं, जो इस बार कुंडली के चौथे भाव में गोचर करने वाले हैं और उनकी दृष्टि कुंडली के सातवें, दसवें और एकादश भाव और भी पड़ रही है. इस गोचर के समीकरण मिथुन राशि के जातकों के जीवन में लाभ का समय बना रहे हैं. आपके व्यापार में धन लाभ के साथ ही बिजनिस की बढ़ौतरी भी होगी, वहीं कार्यक्षेत्र और नौकरीपेशा लोगों को भी उम्मीद के अनुसार फायदा होगा.

कर्क- कर्क की कुंडली में मंगल पांचवें, दसवें भाव के स्वामी हैं और तीसरे भाव मे गोचर करेंगे. साथ ही मंगल की दृष्टि कुंडली के तीसरे, छठवें, नवें और दसवें भाव पर भी दृष्टि डाल रही है. जिसके परिणाम के अनुसार, लंबे समय से परफेक्ट पार्टनर की तलाश को नया बल मिल सकता है. इस दौरान सिंगल जातकों का करीबी और परिचित लोगों के जरिए किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से मेलजोल हो सकता है. उच्च शिक्षा के लिए भी यह समय अनुकूल रहने वाला है. उच्च शिक्षा या प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी रंग लाएगी.

Also Read:

वृश्चिक- इस राशि की कुंडली में लाल ग्रह पहले और 6वें भाव के स्वामी हैं, जो कुंडली के 11वें भाव में गोचर करने जा रहे हैं. मंगल के इस गोचर से वृश्चिक राशि के जातकों के लिए समय बहुत अच्छा गुजरेगा, परिवार का सहयोग मिलेगा. आपके कॉम्पिटिटर आपके दोस्त बन जाएंगे. कुछ नए लोगों से भी इस समय मुलाकात होगी.

धनु- राशि चक्र की राशि धनु में मंगल पांचवें और द्वादश भाव के स्वामी हैं जो चौथे भाव में गोचर करेंगे. जबकि उनकी दृष्टि कुंडली के पहले, चौथे और पांचवें भाव पर दृष्टि डाल रहे हैं. मंगल का गोचर करियर के लिहाज से बहुत अच्छा रहने वाला है. इस दौरान आपको अपनी माता का भी सहयोग और साथ मिलेगा.

Disclaimer- इस लेख में दी की जानकारी ज्योतिष गणना और ज्योतिषविदों की जानकारी के आधार पर है. ईटीवी भारत इसके पूर्ण सत्य होने का दवा नहीं करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.