भिंड। अटेर क्षेत्र के रोहिंदा गांव में क्वारी नदी में एक युवक के डूबने की घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, रविवार देर शाम नदी किनारे जुआफड़ लगी थी. जिसमें कई जुआरी जुआ खेल रहे थे. अचानक पुलिस वहां पहुंच गई तो हड़बड़ी में वे भागने लगे. इस दौरान एक युवक पुलिस से बचने नदी में कूद गया. काफी देर तक तलाश करने के बाद भी जब वह नहीं मिला तो लोगों ने उसके पानी में डूब जाने की आशंका जताई है.
डीएसपी ने की मामले की पुष्टि: मामले की पुष्टि के लिए जब डीएसपी अरविंद शाह से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कहा, 'एक व्यक्ति के नदी में डूबने की घटना सामने आई है. पुलिस और एसडीआरएफ लगातार नदी में सर्चिंग कर रही हैं.' जुआफड़ के सवाल पर उन्होंने कहा कि पुलिस दबिश नहीं बल्कि जानकारी लगने पर रेकी के लिए आई थी. अचानक पुलिस जवानों को देखकर भगदड़ मच गई. इस दौरान युवक नदी में कैसे गिरा, इस पहलू पर जांच की जा रही है.'
सर्चिंग ऑपरेशन जारी: डीएसपी अरविंद शाह ने कहा, 'लापता शख्स का नाम प्रयाग सिंह तोमर बताया जा रहा है. वह पीपरी गांव का निवासी है. अब तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है. फिलहाल सर्चिंग ऑपरेशन जारी है." उधर, प्रयाग के परिजन ने मामले में कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया.