नरोत्तम मिश्रा ने दतिया के प्राथमिक विद्यालय पीतांबरा पोलिंग क्रमांक 96 पर परिवार के साथ मतदान किया. मतदान करने के बाद उन्होंने अपनी फोटो ट्वीटर पर भी शेयर की है. उन्होंने लिखा कि लोकतंत्र का पर्व मनाया जा रहा है. इसलिए वोट डालकर अपना कर्तव्य निभाया.
LIVE UPDATE: भिंड के जैतपुरा में बूथ कैप्चरिंग की कोशिश, होमगार्ड सिपाही से मारपीट - bjp
2019-05-12 13:15:47
पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने परिवार के साथ किया मतदान, कहा-फिर होगी बीजेपी की जीत
2019-05-12 10:15:54
भिंड सांसद भागीरथ प्रसाद ने किया मतदान
भिंड सांसद भागीरथ प्रसाद ने अपने मतदान कर लोगों से वोट डालने की अपील की है. बता दे कि बीजेपी ने भागीरथ प्रसाद का टिकट काटकर संध्या राय को मैदान में उतारा है. भागीरथ प्रसाद 2014 में भिंड सीट से सांसद बने थे.
2019-05-12 08:53:41
भिंड में वोटिंग जारी, लहार क्षेत्र में भिंडे बीजेपी-कांग्रेस के कार्यकर्ता
भिंड के लहार में वोटिंग के दौरान बीजेपी-कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिंड गए हैं. लहार विधानसभा सीट मंत्री गोविंद सिंह विधायक हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान भी यहां बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़पे देखने को मिली थी.
2019-05-12 08:33:27
Live Updated-भिंड सीट पर मतदान जारी, अटेर से बीजेपी विधायक अरविंद भदोरिया नजरबंद
भिंड जिले की अटेर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक अरविंद भदोरिया को नजरबंद किया गया है. मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या न हो जिसके चलते प्रशासन ने यहां निर्णय लिया है. भिंड में विधानसभा चुनाव के दौरान भी प्रत्याशियों को नजरबंद किया गया था.
2019-05-12 07:06:59
LIVE UPDATE-भिंड के जैतपुरा में बूथ कैप्चरिंग की कोशिश, होमगार्ड सिपाही से मारपीट, पूर्व मंत्री ने डाला वोट
भिंड। बीजेपी के इस मजबूत किले में सेंध लगाने के लिए कांग्रेस ने अपने सबसे कम उम्र के युवा चेहरे देवाशीष जरारिया कांग्रेस को मैदान में उतारा है. तो बीजेपी ने वर्तमान सांसद भागीरथ प्रसाद का टिकट काटकर महिला प्रत्याशी संध्या राय पर भरोसा जताया है. बीजेपी पिछले 8 बार से लगातार जीतते आ रही है.
भिंड के 17 लाख 33 हजार 411 मतदाता मिलकर इस बार अपना नया सांसद चुनेंगे. जिनमें 9 लाख 50 हजार 711 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 7 लाख 82 हजार 657 महिला मतदाता शामिल हैं. थर्ड जेंडर की संख्या 43 है.
भिंड संसदीय क्षेत्र भिंड और दतिया जिले की विधानसभा सीटों से मिलकर बनता है. जिनमें भिंड, अटेर, लहार, मेंहगांव, गोहद, भाण्डेर, सेवढ़ा, और दतिया विधानसभा सीटें शामिल हैं.
2019-05-12 13:15:47
पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने परिवार के साथ किया मतदान, कहा-फिर होगी बीजेपी की जीत
नरोत्तम मिश्रा ने दतिया के प्राथमिक विद्यालय पीतांबरा पोलिंग क्रमांक 96 पर परिवार के साथ मतदान किया. मतदान करने के बाद उन्होंने अपनी फोटो ट्वीटर पर भी शेयर की है. उन्होंने लिखा कि लोकतंत्र का पर्व मनाया जा रहा है. इसलिए वोट डालकर अपना कर्तव्य निभाया.
2019-05-12 10:15:54
भिंड सांसद भागीरथ प्रसाद ने किया मतदान
भिंड सांसद भागीरथ प्रसाद ने अपने मतदान कर लोगों से वोट डालने की अपील की है. बता दे कि बीजेपी ने भागीरथ प्रसाद का टिकट काटकर संध्या राय को मैदान में उतारा है. भागीरथ प्रसाद 2014 में भिंड सीट से सांसद बने थे.
2019-05-12 08:53:41
भिंड में वोटिंग जारी, लहार क्षेत्र में भिंडे बीजेपी-कांग्रेस के कार्यकर्ता
भिंड के लहार में वोटिंग के दौरान बीजेपी-कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिंड गए हैं. लहार विधानसभा सीट मंत्री गोविंद सिंह विधायक हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान भी यहां बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़पे देखने को मिली थी.
2019-05-12 08:33:27
Live Updated-भिंड सीट पर मतदान जारी, अटेर से बीजेपी विधायक अरविंद भदोरिया नजरबंद
भिंड जिले की अटेर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक अरविंद भदोरिया को नजरबंद किया गया है. मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या न हो जिसके चलते प्रशासन ने यहां निर्णय लिया है. भिंड में विधानसभा चुनाव के दौरान भी प्रत्याशियों को नजरबंद किया गया था.
2019-05-12 07:06:59
LIVE UPDATE-भिंड के जैतपुरा में बूथ कैप्चरिंग की कोशिश, होमगार्ड सिपाही से मारपीट, पूर्व मंत्री ने डाला वोट
भिंड। बीजेपी के इस मजबूत किले में सेंध लगाने के लिए कांग्रेस ने अपने सबसे कम उम्र के युवा चेहरे देवाशीष जरारिया कांग्रेस को मैदान में उतारा है. तो बीजेपी ने वर्तमान सांसद भागीरथ प्रसाद का टिकट काटकर महिला प्रत्याशी संध्या राय पर भरोसा जताया है. बीजेपी पिछले 8 बार से लगातार जीतते आ रही है.
भिंड के 17 लाख 33 हजार 411 मतदाता मिलकर इस बार अपना नया सांसद चुनेंगे. जिनमें 9 लाख 50 हजार 711 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 7 लाख 82 हजार 657 महिला मतदाता शामिल हैं. थर्ड जेंडर की संख्या 43 है.
भिंड संसदीय क्षेत्र भिंड और दतिया जिले की विधानसभा सीटों से मिलकर बनता है. जिनमें भिंड, अटेर, लहार, मेंहगांव, गोहद, भाण्डेर, सेवढ़ा, और दतिया विधानसभा सीटें शामिल हैं.
भिंड: बीजेपी के इस मजबूत किले में सेंध लगाने के लिए कांग्रेस ने अपने सबसे कम उम्र के युवा चेहरे देवाशीष जरारिया कांग्रेस को मैदान में उतारा है. तो बीजेपी ने वर्तमान सांसद भागीरथ प्रसाद का टिकट काटकर महिला प्रत्याशी संध्या राय पर भरोसा जताया है. बीजेपी पिछले 8 बार से लगातार जीतते आ रही है.
भिंड के 17 लाख 33 हजार 411 मतदाता मिलकर इस बार अपना नया सांसद चुनेंगे. जिनमें 9 लाख 50 हजार 711 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 7 लाख 82 हजार 657 महिला मतदाता शामिल हैं. थर्ड जेंडर की संख्या 43 है.
भिंड संसदीय क्षेत्र भिंड और दतिया जिले की विधानसभा सीटों से मिलकर बनता है. जिनमें भिंड, अटेर, लहार, मेंहगांव, गोहद, भाण्डेर, सेवढ़ा, और दतिया विधानसभा सीटें शामिल हैं.
Conclusion: