भिंड। जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन का पालन नहीं हो पा रहा है, जहां पीएम जन धन योजना की राशि निकालने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से बैंकों में हजारों की संख्या में भीड़ पहुंच रही है. वहीं भिंड जिले के मिहोना के बैंकों में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन भी नहीं हो पा रहा है, जिसे लेकर पुलिस थाना बल लगातार सोशल डिस्टेंस का पालन करवाने में लगा है. इधर मिहोना तहसीलदार शिव शंकर सिंह गुर्जर भी सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए लोगों से निवेदन कर रहे हैं.
ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंच रही हजारों की संख्या में महिलाएं और पुरुष रुपए निकालने के लिए अपनी जान के साथ में खिलवाड़ कर रहे हैं और रुपए निकालने के लिए लंबी लाइन लगी हुई है, जहां जनता कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते अपनी जान के साथ खिलवाड़ करते नजर आ रही है.