भिंड। कोरोना वायरस के प्रकोप से भिंड जिला अभी तक बचा हुआ है. ग्रीन जोन में चयन होने के बाद पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. जिसमें न सिर्फ भिंड पुलिस अधीक्षक और पुलिस के सभी अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे. बल्कि साथ में भिंड कलेक्टर छोटे सिंह भी लोगों का अभिवादन करने के लिए शहर की सड़कों पर निकले. इस दौरान कई समाजसेवी, भिंड की जनता और व्यापारी वर्ग में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.
दरअसल बीते 40 दिन से चल रहे लॉकडाउन में भिंड का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है. यही वजह है कि भिंड जिले में अभी तक कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया है. इस स्थिति को बनाए रखने के लिए जिस तरह स्वास्थ विभाग और पुलिसकर्मियों ने सहभागिता निभाई है, ठीक वैसे ही प्रशासनिक अमला भी पूरी मुस्तैदी के साथ जुटा रहा. भिंड कलेक्टर छोटे सिंह के कई फैसले लोगों के लिए अच्छे साबित हुए. इसी बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने भिंड कलेक्टर छोटे सिंह की अगुवाई में एक मार्च निकाला. इस दौरान लोगों ने इन कोरोना योद्धाओं के सम्मान में पुष्प वर्षा की और माला पहनाकर हौसला अफजाई की.
बता दें कि तीसरे चरण के लॉकडाउन में लोगों को ग्रीन जोन होने के चलते कई रियायतें मिली हैं. जिनमें आवश्यक वस्तुओं की कई दुकानें खुलेंगी, जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी. वही आवश्यक काम के लिए बाहर निकलने वालों के लिए भी सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है.