भिंड। बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां परमिट लेकर काम कर रहा लाइनमैन हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया , चपेट में आने से युवक बुरी तरह झुलस गया. जिसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. वहीं बिजली विभाग के अधिकारी मामले में जांच की बात कह रहे हैं.
दरअसल शहर के आईटीआई जोन में लाइन में कुछ परेशानी आने पर लाइनमैन कैलाश परमिट लेकर सुधारकार्य कर रहा था. इसी बीच अचानक लाइन में करंट शुरू हो जाने के चलते वो हाइटेंशन लाइन की चपेट में गया और बुरी तरह झुलसते हुए नीचे गिर गया.
जिसके बाद मौके पर मौजूद कर्मचारी और लोगों ने घायल को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं मामले को लेकर बिजली विभाग के अधिकारी जांच की बात कह रहे हैं. फिलहाल घायल की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसे देखते हुए डॉक्टर्स ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में ग्वालियर रैफर कर दिया है.