ETV Bharat / state

स्वच्छता अभियान के लिए विधायक ने उठाई झाडू़, सफाई बनाए रखने की दी समझाइश

स्वच्छता अभियान को ध्यान में रखते हुए भिंड विधायक ने नगर वासियों के साथ मिलकर बस स्टैंड परिसर में झाडू़ लगाई, और सबको सफाई बनाए रखने की समझाइश भी दी.

स्वच्छता अभियान के लिए विधायक ने उठाई झाडू़
author img

By

Published : Nov 10, 2019, 1:29 PM IST

भिंड। स्वच्छता अभियान को ध्यान में रखते हुए भिंड विधायक ने खुद झाड़ू उठाई और सैकड़ो नगर वासियों के साथ मिलकर बस स्टैंड के परिसर में झाड़ू लगाई.भिंड विधायक ने आज खुद झाड़ू उठाई और सैकड़ों नगर वासियों के साथ भिंड के बस स्टैंड परिसर की सफाई की विधायक का मानना है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में भिंड 214 पायदान पर था लेकिन अगले साल जन सहयोग से हम टॉप हंड्रेड की सूची में होंगे.

स्वच्छता अभियान के लिए विधायक ने उठाई झाडू़

भिंड के बस स्टैंड परिसर में विधायक सहित नगर वासी और सामाजिक संगठनों ने एकजुट होकर स्वच्छता का संदेश देते हुए पूरे परिसर को साफ किया, और आसपास के लोगों को भी सफाई रखने की समझाइश दी. वहीं दो घंटों तक चली इस सफाई में सभी ने मिलकर यात्री प्रतीक्षालय के हॉल की भी सफाई की. विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने कहा कि सफाई रखना सभी की जिम्मेदारी है, और 2019 के स्वच्छता सर्वेक्षण में भिंड 214वें पायदान पर था जिसे मिलकर अंडर 100 की लिस्ट में शामिल करना ही लक्ष्य है.

भिंड। स्वच्छता अभियान को ध्यान में रखते हुए भिंड विधायक ने खुद झाड़ू उठाई और सैकड़ो नगर वासियों के साथ मिलकर बस स्टैंड के परिसर में झाड़ू लगाई.भिंड विधायक ने आज खुद झाड़ू उठाई और सैकड़ों नगर वासियों के साथ भिंड के बस स्टैंड परिसर की सफाई की विधायक का मानना है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में भिंड 214 पायदान पर था लेकिन अगले साल जन सहयोग से हम टॉप हंड्रेड की सूची में होंगे.

स्वच्छता अभियान के लिए विधायक ने उठाई झाडू़

भिंड के बस स्टैंड परिसर में विधायक सहित नगर वासी और सामाजिक संगठनों ने एकजुट होकर स्वच्छता का संदेश देते हुए पूरे परिसर को साफ किया, और आसपास के लोगों को भी सफाई रखने की समझाइश दी. वहीं दो घंटों तक चली इस सफाई में सभी ने मिलकर यात्री प्रतीक्षालय के हॉल की भी सफाई की. विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने कहा कि सफाई रखना सभी की जिम्मेदारी है, और 2019 के स्वच्छता सर्वेक्षण में भिंड 214वें पायदान पर था जिसे मिलकर अंडर 100 की लिस्ट में शामिल करना ही लक्ष्य है.

Intro:संपूर्ण स्वच्छता से खुद को जोड़ते हुए स्वच्छता अभियान के तहत भिंड विधायक ने आज खुद झाड़ू उठाई और सैकड़ों नगर वासियों के साथ भिंड के बस स्टैंड परिसर की सफाई की विधायक का मानना है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में भिंड 214 पायदान पर था लेकिन अगले साल जन सहयोग से हम टॉप हंड्रेड की सूची में होंगे


Body:रविवार सुबह भिंड के बस स्टैंड परिसर में इकट्ठा हुए नगर वासियों सामाजिक संगठनों और नगरपालिका कर्मचारियों ने एकजुट होकर पूरे परिसर को साफ सुथरा करने की ठानी और उनकी इस जग में भिंड विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने भी झाड़ू थामी और जुड़ गए सफाई में सबसे पहले विधायक और नगर वासियों ने बस अड्डे पर मैदान साफ किया साथ ही बाहर बनी दुकान के संचालकों को भी सफाई के प्रति समझाइश दी उसके बाद सभी ने मिलकर यात्री प्रतीक्षालय के लिए बने हॉल की सफाई और ढुलाई की इस दौरान दीवारों और खंभों पर चस्पा पोस्टर्स को भी निकाला गया 2 घंटे तक चली इस सफाई अभियान को लेकर विधायक का कहना है कि सफाई रखना सबकी जिम्मेदारी है विधायक ने माना कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में भिंड पायदान पर पहुंच गया था लेकिन अभियान चलाकर को स्वच्छ बनाएंगे और अब आगामी सर्वेक्षण में टॉप 100 की लिस्ट भिंड का नाम शामिल करना ही लक्ष्य है।


Conclusion:सुबह-सुबह जोर-शोर से चले स्वच्छता मुहिम में सैकड़ों नगरवासियों जिनमें हर वर्ग हर उम्र के लोगों के साथ नगरपालिका का अमला और कई सामाजिक संगठनों ने भी सफाई में योगदान दिया साथ ही लोगों को स्वच्छता बनाए रखने का संदेश भी दिया

बाइट- संजीव सिंह कुशवाह, विधायक, भिंड
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.