भिंड। मध्यप्रदेश किसान सभा, जनवादी नौजवान सभा, महिला समिति सीटू के कार्यकर्ता संयुक्त रूप से सड़कों पर उतरे और बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर गोहद नगर पालिका सीएमओ को मांगपत्र सौंपा. मांग पत्र की एक प्रति एसडीएम को भी सौंपी है. इसके बाद सभी प्रदर्शनकारी बिजली कार्यालय पहुंचे, जहां कार्यपालन यंत्री को बिजली संकट के समाधान को लेकर आवेदन दिया.
पूर्व से घोषित कार्यक्रम के अनुसार भारी संख्या में महिला एवं पुरुष हाथों में नारे लिखी तख्तियां, झंडे बैनर लेकर दिन के 11बजे ही गोहद नगरपालिका पहुंच गए थे. इस दौरान नेताओं ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया और सीएमओ को ज्ञापन सौंपा.
![Left organizations submit memorandum regarding many issues in Bhind](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8244774_121_8244774_1596190924027.png)
इन संगठनों ने प्रवासी मजदूरों सहित सभी गरीबों को राशन देने, पेयजल का स्थायी समाधान, बेरोजगारों को मनरेगा की तर्ज पर काम एवं काम नहीं मिलने तक 7500 रुपये प्रति माह भत्ता पैंशन का नियमित भुगतान, कोरोना को देखते हुए अस्पताल में बेड व्यवस्था करने, निशुल्क इलाज देने, आवासहीनों को आवास पोलों पर बल्व, जैसी तमाम मांगें कीं.
बिजली बिल माफ करने की मांग
इसी प्रकार एक मांगपत्र बिजली वितरण कंपनी के उप महाप्रबंधक को दिया गया है. कार्यकर्ताओं ने बिजली कटौती रोकने, आधी कीमत का बिल वसूलने और लॉकडाउन के समय का बिल माफ करने, बिजली बिहीन गांवों में बिजली सप्लाई करने इत्यादि की मांग की गई है.
उग्र आंदोलन की चेतावनी
इस दौरान कई गावों के लोग भी काफी संख्या में उपस्थित थे. प्रदर्शनकारियों ने जिम्मेदारों को सात दिन का समय दिया है. अगर तय समय में मांगें पूरी नहीं होतीं तो उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई है.