भिंड। जिले के आलमपुर थाना क्षेत्र में स्थित कुरथर गांव में बीती रात एक मकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया. पीड़ित परिवार के मुताबिक चोरों ने सोने- चांदी के आभूषणों समेत घर में रखे नगद रुपए भी चुरा ले गए. जिस वक्त चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया, पीड़ित उत्तम कौरव अपने परिवार के साथ एक कमरे में सो रहे थे. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके पड़लात शुरू कर दी है.
उत्तम कोरव, पत्नी और बच्चों के साथ एक कमरे में सो रहा था, तभी चोर रात में छत के रास्ते से घर में दाखिल हुए, जिस कमरे में अलमारी रखी हुई थी, उस कमरे का चोरों ने ताला तोड़ा. अलमारी की चाबी सूटकेस में रखी थी. चोरों ने सूटकेस से चाबी निकालक चोरी की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए.
जेवरात सहित नगदी की चोरी
चोरों ने अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात पार कर ले गये है. सुबह जब परिजनों की नींद खुली, तो देखा की घर का सामान बिखरा पड़ा हुआ है. चोरी की जानकारी आलमपुर थाने में दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. चोरों सोने की दो अंगूठी, एक जंजीर, ढाई तोले का मंगलसूत्र सहित 18 हजार रुपये की नगदी लेकर फरार हो गए.