भिंड। प्रसिद्ध दंदरौआ धाम मंदिर हनुमान के नाम से जाना जाता है. रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात बदमाशों ने मंदिर की तिजोरी तोड़कर लाखों रूपये पार कर दिए. मंदिर प्रबंधन 20 से 30 लाख रूपये चोरी का अनुमान लगा रहा है. सोमवार सुबह जैसे ही मंदिर के पुजारियों को तिजोरी तोड़ने की सूचना मिली वैसे ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर खुद एसपी पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
दंदरौआ धाम मंदिर से दो नकाबपोश चोरों द्वारा मंदिर के महंत रामदास के कमरे में रखी तिजोरी को तोड़कर लगभग 20 से 30 लाख रूपये पार कर दिए. बदमाशों की करतूत मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
मंदिर में तैनात थे पांच सुरक्षा गार्ड
मंदिर के पुजारियों का कहना है कि मंदिर में सुरक्षा के लिए पांच सुरक्षा गार्ड तैनात थे. इसके बाद भी आरोपी घटना को अंजाम देने में कामयाब रहे. वहीं एसपी ने कहा कि यदि सुरक्षा गार्ड की ओर से कोई लापरवाही बरती गई है तो उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा.
बता दें कि ये पहला मामला नहीं है जब पुलिस की लापरवाही सामने नहीं आई हो. इससे पहले भी कुछ दिन पहले अस्पताल से एक कैदी पुलिस के सामने से फरार हो गया था. मामले में 2 पुलिस कर्मियों को निलंबित भी किया गया था. घटना में एसपी ने ड्यूटी पर तैनात उन सभी पुलिसकर्मियों के निलंबन के संकेत भी दिए हैं.