भिंड। लहार नगर में मिलावटखोरों पर लगातार कार्रवाई हो रही है, फिर एक बार एसडीओपी दिनेश सिंह वैश्य और थाना प्रभारी उपेंद्र छारी ने लहार थाना क्षेत्र के गोपाल चिलर सेंटर पर छापेमार कार्रवाई की है, जिसमें लगभग दो क्विंटल मिलावटी खोवा, पांच किलो तेल, एक प्लास्टिक की पॉलीथिन खाने का सोडा, चार बोरी दूध बनाने बाला पाउडर बरामद कर खाद्य निरीक्षक को कार्रवाई हेतु सूचना दी. जिस पर खाद्य निरीक्षक भिंड की टीम ने जब्त माल का सैंपल लेकर अग्रिम कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा.
गोपाल चिलर सेंटर पर लगातार दूसरी कार्रवाई
गोपाल चिलर सेंटर पर एक बार पहले भी कार्रवाई हो चुकी है, जिसको लेकर चिलर सेंटर के संचालक पर एनएसए के तहत कार्रवाई पर उसे जेल भेजने की कार्रवाई की गई थी और आज फिर मिलावटी समान को लेकर संचालक इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.
एसडीओपी लहार दिनेश सिंह वैश्य ने बताया कि हमे सूचना मिली थी कि लहार में नकली दूध-घी का कारोबार चल रहा है, जिसके चलते आज छापेमारी कर खाद्य विभाग से सैम्पलिंग कराई गई है, आगे इसमें उचित जांच कर कार्रवाई की जाएगी.