ETV Bharat / state

SDM ने कृषि उपज मण्डी का किया औचक निरीक्षण, पूरी की हम्मालों की मांगें - Action on traders

आलमपुर कृषि उपज मण्डी से मिल रही अनियमितता की शिकायतों के बाद लहार एसडीएम ने मंडी का औचक निरीक्षण किया.

सडीएम ने किया कृषि उपज मण्डी का औचक निरीक्षण
author img

By

Published : Nov 24, 2019, 11:15 AM IST

Updated : Nov 24, 2019, 12:17 PM IST

भिंड। आलमपुर कृषि उपज मण्डी से लगातार मिल रही अनियमितता की शिकायतों के बाद लहार एसडीएम ओमनारायण सिंह ने मंडी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मण्डी परिसर के बाहर नियमों के खिलाफ तौल कर रहे व्यापारियों पर कार्रवाई की. साथ ही पैसे बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हम्मालों की मांग मानकर उनकी हड़ताल खत्म कराई.

SDM ने कृषि उपज मण्डी का किया औचक निरीक्षण

मण्डी में रजिस्टर्ड फर्म विकास ट्रेडर्स मण्डी के बाहर एक दुकान पर किसानों के धान की अवैध खरीदी की जा रही थी. तभी एसडीएम ने वहां पर छापामार कार्रवाई की. वहां मौजूद किसान ने बताया कि व्यापारी ने उनके धान को कम मूल्य पर खरीदकर नकद भुगतान किया है. जिसके चलते वह धान कम रेट पर बेचने को मजबूर है.

मंडी में भ्रमण के दौरान किसानों ने मंडी में नगद भुगतान नहीं होने की शिकायत की है. जिसको लेकर एसडीएम ने भी मण्डी प्रशासन से जानकारी लेकर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया. साथ ही उन्होंने मण्डी में वर्तमान अव्यवस्थाओं को लेकर भारी नाराजगी जताई है.

भिंड। आलमपुर कृषि उपज मण्डी से लगातार मिल रही अनियमितता की शिकायतों के बाद लहार एसडीएम ओमनारायण सिंह ने मंडी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मण्डी परिसर के बाहर नियमों के खिलाफ तौल कर रहे व्यापारियों पर कार्रवाई की. साथ ही पैसे बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हम्मालों की मांग मानकर उनकी हड़ताल खत्म कराई.

SDM ने कृषि उपज मण्डी का किया औचक निरीक्षण

मण्डी में रजिस्टर्ड फर्म विकास ट्रेडर्स मण्डी के बाहर एक दुकान पर किसानों के धान की अवैध खरीदी की जा रही थी. तभी एसडीएम ने वहां पर छापामार कार्रवाई की. वहां मौजूद किसान ने बताया कि व्यापारी ने उनके धान को कम मूल्य पर खरीदकर नकद भुगतान किया है. जिसके चलते वह धान कम रेट पर बेचने को मजबूर है.

मंडी में भ्रमण के दौरान किसानों ने मंडी में नगद भुगतान नहीं होने की शिकायत की है. जिसको लेकर एसडीएम ने भी मण्डी प्रशासन से जानकारी लेकर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया. साथ ही उन्होंने मण्डी में वर्तमान अव्यवस्थाओं को लेकर भारी नाराजगी जताई है.

Intro: हम्मालो की मांग पूरी होने पर आलमपुर मंडी हम्मालो ने शुरू की तौल , पैसे बढाने को लेकर की थी हडताल , Body:मण्डी परिसर के बाहर तौल पर एसडीएम ने की कार्यवाही
लहार एसडीएम ने कृषि उपज मण्डी का आकस्मिक निरीक्षणConclusion:एंकर - आलमपुर कृषि उपज मण्डी में लगातार आ रही अनियमितताओं की शिकायत के बाद लहार एसडीएम ओमनारायण सिंह ने आलमपुर पहुंचकर मण्डी परिसर के बाहर नियमविरूद्ध तौल कर रहे व्यापारी पर कार्यवाही की। कार्यवाही के दौरान मण्डी में रजिस्टर्ड फर्म विकास ट्रेडर्स द्वारा किसान की धान मण्डी द्वार के वाहर दुकान पर अवैध तरीके से क्रय कर तौली जा रही थी तभी एसडीएम ने वहां पहुंचकर मामले को पकड़ा तो किसान ने बताया कि मण्डी व्यापारी ने हमारी धान को बाहर ही कम दर पर खरीदा, उसने बताया कि यह व्यापारी मण्डी की बजाय बाहर कम दर पर खरीदकर नगद भुगतान करता है, इसलिये हमे जब रूपये जल्दी मिलते है तो हम कम रेट में बेच जाते हैं। इस पर एसडीएम ने वहां उपस्थित व्यापारी कड़ी फटकार लगाते हुये कार्यवाही की। इसके बाद उन्होने मण्डी में हो रही अन्य व्यापारियों के फड़ों पर तौल का मुआयना भी किया। इस दौरान उन्होने मण्डी में उपस्थित किसानों से व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली तो किसानों ने नगद भुगतान न होने की शिकायत की। इसको लेकर उन्होने मण्डी प्रशासन से जानकारी लेकर कार्यवाही का भरोसा दिलाया। मण्डी में वर्तमान अव्यवस्थाओं को लेकर भी उन्होने नाराजगी जताई है मंडी परिसर में हम्मालो के पैसे बढाने को लेकर हडताल खतम की , हम्मालो की मांग पूरी की और मण्डी प्रशासन को निर्देश देते हुये कहा कि जल्द से जल्द व्यवस्थाओं में सुधार करें नही तो आपके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार रमाशंकर सिंह व आलमपुर थाना प्रभारी सुनील सिंह कुशवाह भी साथ रहे। एसडीएम ने उन्हे भी गलत लोंगों पर निरंतर कार्यवाही करते रहने के निर्देश दिये।
Last Updated : Nov 24, 2019, 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.