भिंड। लहार थाना पुलिस ने आज थाना क्षेत्र के पृथ्वीपुरा गांव में बृजलाल शाक्य के मकान के सामने हार जीत का दाव लगा रहे आधा दर्जन से अधिक जुआरियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है.
बताया जा रहा है कि पृथ्वीपुरा गांव में बृजलाल शाक्य के मकान के सामने आधा दर्जन से अधिक लोग जुआ खेल रहे थे. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उक्त स्थान पर दबिश दी तो मौके से 6 से ज्यादा युवकों को गिरफ्त में ले लिया. साथ ही मौके पर एक ताश की गड्डी और 1 हजार 680 रुपए भी पुलिस को मौके पर मिले. सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.