भिंड। जनता को कहते सुना जा सकता है कि, सरकार के द्वारा गरीबों,आमजन व छोटे किस्म के कर्मचारियों के लिए अनेकों लाभ दिए जा रहे हैं. लेकिन शासन के ही वरिष्ठ अधिकारियों की मेहरबानियों के कारण वास्तविकता में वो लोग इन आदेशों का लाभ नहीं उठा पाते हैं, ऐसा ही एक मामला सामने आया है, नगर पालिका लहार का जहां नगर निकाय में काम कर रहे अस्थाई कर्मचारियों को आज तक वेतन वृद्धि का लाभ नहीं मिला है.
![वेतन वृद्धि को लेकर अस्थाई कर्मचारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा ज्ञान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05:41:08:1598271068_slug-mp-bhi-lahar-sdmkogyapansaunpa-01-mpc10168_24082020173800_2408f_1598270880_735.jpg)
इस बारे में भिंड कलेक्टर ने एक आदेश 11 मई 2020 को जारी किया था, जो शासकीय विभागों में अस्थायी रूप से कार्यरत कर्मचारियों के वेतन वृद्धि करने के लिए था, लेकिन दो माह बीत जाने के बाद भी इन कर्मचारियों के वेतन में किसी भी प्रकार की कोई वृद्धि नहीं की गई है. जिसके बाद आज मांगों को लेकर लहार नगर पालिका के कर्मचारियों ने प्रशासक एसडीएम आरए प्रजापति को एक ज्ञापन पत्र देकर वेतन वृद्धि करने एवं भविष्य निधि का लाभ दिये जाने की मांग की है.