भिंड। मिहोना थाना पुलिस ने किशोरी शक्ति योजना के अंतर्गत एएसआई राजेंद्र सिंह कुशवाहा ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और छात्राओं को थाने का भ्रमण कराया, इस दौरान छात्राओं को अपनी सुरक्षा और सावधानी रखने के लिए बताया गया है. साथ ही किसी भी घटना के दौरान किशोरियों को 100 डायल करने के लिये कहा गया है.
जिले के मिहोना थाना पुलिस ने किशोरी शक्ति योजना के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ ही किशोरी शक्ति प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया, भिंड पुलिस अधीक्षक नागेंद्र सिंह के निर्देश में एएसआई राजेंद्र सिंह कुशवाहा ने भ्रमण कराने के दौरान सुरक्षा और सावधानी रखने के उपाय बताए.