भिंड। मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव नजदीक है, ऐसे में सभी राजनीतिकत दल जनता को साधने में लगे हुए हैं. राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल सिंह गुर्जर भिंड जिले के गोहद में बीजेपी प्रत्याशी रणवीर जाटव के समर्थन में सभा करने गोहद पहुंचे. जहां केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधा, तो वहीं सचिन पायलट को भी नसीहत दे डाली. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में खासकर चंबल ग्वालियर संभाग पर प्रदेश की निगाहें टिकी हुई हैं अब यहां का उपचुनाव मान सम्मान और स्वाभिमान का चुनाव बन चुका है.
गोहद में शुक्रवार को बीजेपी ने अपनी चुनावी सभा का आयोजन किया. जिसमें बीजेपी के स्टार प्रचारक राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल सिंह गुर्जर शामिल हुए. सभा में केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल सिंह गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से सिर्फ धोखेबाजी की राजनीति की है. उन्होंने 2018 में हुए चुनाव के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया का इस्तेमाल किया. चुनाव से पहले सालों तक उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया से मेहनत करवाई और चुनाव के दौरान उनका चेहरा आगे किया. लेकिन जब सरकार बनी तो कमलनाथ को आगे कर दिया. उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को धोखा दिया, ठीक वैसा ही हालात राजस्थान में भी सचिन पायलट के साथ हुआ. जो हाल ही में मध्य प्रदेश खासकर गोहद विधानसभा में चुनाव प्रचार के लिए आए थे. मैं उनसे पूछना चाहता हूं के उन्होंने अपने जीवन के इतने साल कांग्रेस को दिए. लेकिन कांग्रेस ने जब राजस्थान में मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया, तो उन्हें पीछे कर दिया. ऐसे में जिस पार्टी ने उनका सम्मान नहीं किया, उस पार्टी के प्रचार के लिए वे मध्यप्रदेश में आकर क्या कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:- आरिफ मसूद की रैली पर वीडी शर्मा का निशाना, अपनी नीति स्पष्ट करे कांग्रेस: वीडी शर्मा
वहीं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कमलनाथ ने मुख्यमंत्री रहते गोहद के विकास के लिए कुछ नहीं किया. लेकिन जब वोट मांगने की बारी आई तो अब गोहद आ रहे हैं. कांग्रेस में किसानों से वादा किया था कि सरकार बनने पर सबसे पहले किसानों का कर्ज माफ होगा, लगे हाथ मुझसे भी ये घोषणा करवा दी. लेकिन कर्ज माफ नहीं हुआ न ही 10 दिन में मुख्यमंत्री बदला गया. मैंने 10 दिन इंतजार किया, लेकिन उन्होंने मेरे किसानों के साथ धोखा किया, यह ज्योतिरादित्य सिंधिया बर्दाश्त नहीं कर सका इसलिए कांग्रेस को धूल चटाई. साथ ही सिंधिया ने इस दौरान लोगों से रणवीर जाटव को वोट देकर बीजेपी को जिताने की अपील की.