भिंड। जिले के दबोह नगर में इन दिनों कच्ची शराब का अवैध कारोबार खूब फल-फूल रहा है. शराब माफिया कच्ची शराब बनाने में जुटे हैं, जिसकी खुलेआम बिक्री हो रही है लेकिन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.
पिछले दिनों दबोह पुलिस ने औपचारिक छापामार कार्रवाई की थी. जिसमे पुलिस को मौके पर कच्ची शराब बरामद नहीं हुई. बाद में पुलिस ने अब तक इन अवैध शराब बनाने वाली जगहों पर कोई छापामार कार्रवाई नहीं की है. जबकि करधेन तालाब नगर के बीचों-बीच बसता है. नगर में लोहपीटों द्वारा लगातार कच्ची शराब बेची जा रही है, जिससे पूरे एरिया का माहौल बिगड़ा हुआ है, इसके बाद भी पुलिस की आंखो में पट्टी बंधी हुई है. इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठते हैं कि क्या पुलिस की मिलीभगत से ये शराब बेची जा रही है.