भिंड। जिले के दबोह में तेज रफ्तार वैन ने एक बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक वैन की स्पीड बहुत ज्यादा थी. जिससे बाइक को टक्कर मारने के बाद वैन रोड के किनारे खड़े ट्रैक्टर में जा घुसी. वहीं वैन ड्राइवर मौके से फरार हो गया. घायल की पहचान सुमित यादव के तौर पर की गई है.
जानकारी के मुताबिक बाइक सवार बीज गोदाम से खाद लेकर निकला ही था, कि अचानक तेज वैन ने उसे टक्कर मार दी. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पुहंची और घायल को लहार अस्पताल में भर्ती किया.