ETV Bharat / state

चंबल अंचल में भीषण जल संकट, खारे पानी की समस्या से जूझ रहे कई गांव - जल संकट भिंड

भिंड जिले के ग्रामीण अंचल में पानी की बड़ी समस्या है. यहां के कई गांवों में आज भी ग्रामीणों को पानी लाने के लिए परेशान होना पड़ रहा है. गोहद तहसील के कई गांवों में खारे पानी की चलते लोगों को कई किलोमीटर का सफर तय करके पानी लाना पड़ता है.

bhind news
भिंड न्यूज
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 3:41 PM IST

भिंड। झुलसा देने वाली गर्मी में चंबल अंचल के तमाम जिले पेयजल संकट से जूझ रहे हैं, पानी की इस समस्या से भिंड जिला भी अछूता नहीं है. खासकर गोहद विधानसभा क्षेत्र में एक पूरा बेल्ट खारे पानी की समस्या से जूझ रहा है. यहां के ग्रामीणों को अपनी प्यास बुझाने के लिए हर दिन दो से तीन किलोमीटर का सफर तय करके के पानी लाना पड़ता है.

भिंड जिले में है भीषण जल संकट
भिंड जिले में है भीषण जल संकट

गोहद तहसील के कई गांवों में जल संकट आज भी सबसे बड़ी समस्या है. खास बात यह है कि, इस पूरे बेल्ट में बेहद खारा पानी मिलता है. जिसे पीने से बीमारियां होती हैं. ग्रामीणों ने बताया कि, उन्हें मीठा पानी लाने के लिए हर दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

ग्रामीण हर दिन हो रहे परेशान
ग्रामीण हर दिन हो रहे परेशान

गहरा रहा जल संकट

गर्मी के मौसम में हैंड पंप और कुएं सूख जाने से हालत और भी खराब हो जाते हैं. ग्रामीण कहते हैं, जिन लोगों के यहां पैसा है, वे तो वोरिंग करवा लेते हैं, लेकिन अन्य लोगों को तो परेशान होना पड़ता है. नल जल योजना भी अभी तक शुरु नहीं हुई. कई गांवों में खारे पानी की समस्या भी है. ग्रामीणों ने बताया कि, गांव में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है. यहां लगे हैंड पंप से भी खारा पानी निकलता है.

बंद हो गए हेडपंप
बंद हो गए हेडपंप

नल जल योजना का नहीं मिल रहा लाभ

मध्य प्रदेश सरकार ने पेयजल समस्या को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के लिए नल जल योजना की शुरुआत की थी. लेकिन भिंड जिले में ज्यादातर गांव को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. झाकरी ग्राम पंचायत के लोगों का कहना है कि, उनके यहां शुरुआत में सर्वे हुआ था. एक पानी की टंकी भी बनी है. लेकिन नल जल योजना का पानी यहां तक नहीं पहुंचा.

खारे पानी की समस्या से जूझ रहे भिंड जिले केकई गांव

ग्रामीणों को हो रही परेशानी पर भिंड कलेक्टर डॉक्टर वीरेंद्र नवल सिंह रावत से बात की तो, उन्होंने इस संबंध में गोहद जनपद सीईओ से बात करने और पीएचई विभाग को ऐसे गांव जिनमें पानी कि वाकई समस्या है. वहां नल जल योजना की स्थिति और रीएस्टीमेट बनवा कर दोबारा काम शुरू कराने के लिए निर्देशित करने का आश्वासन दिया है.

भिंड। झुलसा देने वाली गर्मी में चंबल अंचल के तमाम जिले पेयजल संकट से जूझ रहे हैं, पानी की इस समस्या से भिंड जिला भी अछूता नहीं है. खासकर गोहद विधानसभा क्षेत्र में एक पूरा बेल्ट खारे पानी की समस्या से जूझ रहा है. यहां के ग्रामीणों को अपनी प्यास बुझाने के लिए हर दिन दो से तीन किलोमीटर का सफर तय करके के पानी लाना पड़ता है.

भिंड जिले में है भीषण जल संकट
भिंड जिले में है भीषण जल संकट

गोहद तहसील के कई गांवों में जल संकट आज भी सबसे बड़ी समस्या है. खास बात यह है कि, इस पूरे बेल्ट में बेहद खारा पानी मिलता है. जिसे पीने से बीमारियां होती हैं. ग्रामीणों ने बताया कि, उन्हें मीठा पानी लाने के लिए हर दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

ग्रामीण हर दिन हो रहे परेशान
ग्रामीण हर दिन हो रहे परेशान

गहरा रहा जल संकट

गर्मी के मौसम में हैंड पंप और कुएं सूख जाने से हालत और भी खराब हो जाते हैं. ग्रामीण कहते हैं, जिन लोगों के यहां पैसा है, वे तो वोरिंग करवा लेते हैं, लेकिन अन्य लोगों को तो परेशान होना पड़ता है. नल जल योजना भी अभी तक शुरु नहीं हुई. कई गांवों में खारे पानी की समस्या भी है. ग्रामीणों ने बताया कि, गांव में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है. यहां लगे हैंड पंप से भी खारा पानी निकलता है.

बंद हो गए हेडपंप
बंद हो गए हेडपंप

नल जल योजना का नहीं मिल रहा लाभ

मध्य प्रदेश सरकार ने पेयजल समस्या को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के लिए नल जल योजना की शुरुआत की थी. लेकिन भिंड जिले में ज्यादातर गांव को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. झाकरी ग्राम पंचायत के लोगों का कहना है कि, उनके यहां शुरुआत में सर्वे हुआ था. एक पानी की टंकी भी बनी है. लेकिन नल जल योजना का पानी यहां तक नहीं पहुंचा.

खारे पानी की समस्या से जूझ रहे भिंड जिले केकई गांव

ग्रामीणों को हो रही परेशानी पर भिंड कलेक्टर डॉक्टर वीरेंद्र नवल सिंह रावत से बात की तो, उन्होंने इस संबंध में गोहद जनपद सीईओ से बात करने और पीएचई विभाग को ऐसे गांव जिनमें पानी कि वाकई समस्या है. वहां नल जल योजना की स्थिति और रीएस्टीमेट बनवा कर दोबारा काम शुरू कराने के लिए निर्देशित करने का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.