ETV Bharat / state

MP में 12वीं की परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र लीक, पेपर लीक कराने वाला शिक्षक सस्पेंड - paper leaked on social media in mp

10वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा (half yearly exam paper) के पेपर लीक होने के बाद अब 12वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा का पेपर भी लीक हो गया है. पश्न पत्र सोशल मीडिया के जरिए लीक किया गया है. इस मामले में परीक्षा कक्ष प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है. (paper leaked on social media in mp)

half yearly exam paper leak
परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र लीक
author img

By

Published : Dec 8, 2021, 6:10 PM IST

भिंड। भिंड जिले में 12वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा का पेपर परीक्षा से पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. छात्र छात्राओं ने मामले की शिकायत की तो प्रशासन ने भिंड के ही एक शासकीय शिक्षक और परीक्षा कक्ष प्रभारी को मामले में निलंबित कर दिया. बता दें की पेपर इसी प्रभारी के बेटे ने लीक किया था.

सोशल मीडिया पर लीक हुआ परीक्षा का पेपर

लंबे समय से नकल के लिए बदनाम रहा भिंड पिछले कुछ सालों से अपनी छवि सुधारने का सफल प्रयास करता रहा है. अब यहां नकल पर प्रशासन ने नकेल कसी है, लेकिन बच्चों को शिक्षित करने वाले शिक्षक ही नकल तो दूर सीधा परीक्षा के पेपर लीक करवा रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला भिंड के फूप इलाके में देखने को मिला जहां, कुछ छात्रों ने पुलिस में शिकायत की थी 12वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा के गणित विषय का परीक्षा पेपर, परीक्षा से पहले ही सोशल मीडिया पर लीक हो रहा है. जो परीक्षा 4 दिसम्बर को होनी थी उसका प्रश्नपत्र 3 तारीख को ही वॉट्स्ऐप ग्रुपों (WhatsApp group) में सर्कुलेट हो रहा था. (Exam paper leaked on social media)

परीक्षा कक्ष प्रभारी के बेटे ने लीक किया था पेपर
इस मामले की शिकायत आने पर प्रशासन ने मामले की जांच करायी जिसमें पता चला की, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फूंप में ही पदस्थ शिक्षक और परीक्षा कक्ष प्रभारी कमलेश श्रीवास का बेटा ऋषि श्रीवास बिना अनुमति छात्रों को कोचिंग पढ़ाता है और उसी ने अपने द्वारा बनाए गए वॉट्स्ऐप ग्रुप पर वह पेपर लीक किया था.

डीईओ ने जारी किए निलंबन के आदेश
मामले का खुलासा होने पर मामले में शिक्षा मंडल द्वारा तैयार परीक्षा जैसी जानकारी की गोपनीयता भंग करने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने भिंड कलेक्टर के आदेश पर शिक्षक कमलेश श्रीवास को मध्य प्रदेश सिविल सेवा नियम 1965 उपनियम 1,2,3 का दोषी मानते हुए निलम्बित कर भिंड विकासखंड कार्यालय में अटैच किया है.

(DEO issued suspension orders in bhind)

भिंड। भिंड जिले में 12वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा का पेपर परीक्षा से पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. छात्र छात्राओं ने मामले की शिकायत की तो प्रशासन ने भिंड के ही एक शासकीय शिक्षक और परीक्षा कक्ष प्रभारी को मामले में निलंबित कर दिया. बता दें की पेपर इसी प्रभारी के बेटे ने लीक किया था.

सोशल मीडिया पर लीक हुआ परीक्षा का पेपर

लंबे समय से नकल के लिए बदनाम रहा भिंड पिछले कुछ सालों से अपनी छवि सुधारने का सफल प्रयास करता रहा है. अब यहां नकल पर प्रशासन ने नकेल कसी है, लेकिन बच्चों को शिक्षित करने वाले शिक्षक ही नकल तो दूर सीधा परीक्षा के पेपर लीक करवा रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला भिंड के फूप इलाके में देखने को मिला जहां, कुछ छात्रों ने पुलिस में शिकायत की थी 12वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा के गणित विषय का परीक्षा पेपर, परीक्षा से पहले ही सोशल मीडिया पर लीक हो रहा है. जो परीक्षा 4 दिसम्बर को होनी थी उसका प्रश्नपत्र 3 तारीख को ही वॉट्स्ऐप ग्रुपों (WhatsApp group) में सर्कुलेट हो रहा था. (Exam paper leaked on social media)

परीक्षा कक्ष प्रभारी के बेटे ने लीक किया था पेपर
इस मामले की शिकायत आने पर प्रशासन ने मामले की जांच करायी जिसमें पता चला की, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फूंप में ही पदस्थ शिक्षक और परीक्षा कक्ष प्रभारी कमलेश श्रीवास का बेटा ऋषि श्रीवास बिना अनुमति छात्रों को कोचिंग पढ़ाता है और उसी ने अपने द्वारा बनाए गए वॉट्स्ऐप ग्रुप पर वह पेपर लीक किया था.

डीईओ ने जारी किए निलंबन के आदेश
मामले का खुलासा होने पर मामले में शिक्षा मंडल द्वारा तैयार परीक्षा जैसी जानकारी की गोपनीयता भंग करने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने भिंड कलेक्टर के आदेश पर शिक्षक कमलेश श्रीवास को मध्य प्रदेश सिविल सेवा नियम 1965 उपनियम 1,2,3 का दोषी मानते हुए निलम्बित कर भिंड विकासखंड कार्यालय में अटैच किया है.

(DEO issued suspension orders in bhind)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.