भिंड। मध्य प्रदेश के गवर्नर मंगू भाई पटेल मंगलवार को एक दिवसीय अल्प प्रवास पर भिंड जिले के परा गांव पहुंचे. यहां उन्होंने मंच से सभा को संबोधित करते हुए जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं और विभागों के कार्यों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इसके बाद वे गांव की आंगनबाड़ी का निरीक्षण करने पहुंचे, साथ ही पीएम आवास योजना के लाभार्थी गांव के ही देवेंद्र शाक्य के घर दोपहर का भोजन किया.
राज्यपाल का भिंड दौरा: राज्यपाल मंगू भाई पटेल सुबह करीब 9:45 बजे भिंड स्थित एसएएफ ग्राउंड हेलीपैड पर पहुंचे. यहां उनका स्वागत प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद भदौरिया और भिंड दतिया सांसद संध्या राय ने किया. यहां से राज्यपाल 17 बटालियन स्थित समर हाउस में कुछ समय रुके. इसके बाद राज्यपाल का काफिला करीब 11:00 बजे अटेर जनपद के पारा गांव पहुंचा. यहां पहले से तैयार मंच सभा में वे भिंड की जनता से मुखातिब हुए.
![mangu bhai patel visit bhind](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bhi-02-rajypal-daura-para-vis-amb-7206787_14032023153411_1403f_1678788251_426.jpg)
बेटी बनी आत्मनिर्भर: गवर्नर ने अपने उद्बोधन में कहा कि "आज देश के विकास में कई अहम बदलाव आ चुके हैं. लोगों की सोच बदल चुकी है. आज देश में बेटियों के लिए हालात बदल चुके हैं. पहले सोच हुआ करती थी कि बेटियों को पढ़ा लिखाकर क्या करना है आखिर शादी कर उसे दूसरे घर ही भेजना है. मगर अब ये सोच बदल चुकी है. पहले जहां बेटियों को घर से बाहर आने-जाने में अकेले डर लगता था वहीं आज बेटियां सिर्फ आत्मनिर्भर नहीं बनी हैं, बल्कि अब बेफिक्री से घर के बाहर आने जाने के लिए स्वतंत्र भी हैं."
एमपी के राज्यपाल से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें... |
मंच से राज्यपाल ने की पीएम मोदी की तारीफ: अपने पूरे भाषण के दौरान राज्यपाल मंगू भाई पटेल केंद्र और राज्य सरकारों के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली का गुणगान करते नजर आए. उन्होंने लाडली लक्ष्मी योजना, उज्जवला योजना और ऊर्जा योजना को आगे बढ़ाने का श्रेय पीएम मोदी को दिया. "जब वह गुजरात में रहते थे तब प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते बेटी बचाओ का कार्यक्रम किया था, लेकिन जब वे केंद्र सरकार की कुर्सी संभाले तो उन्होंने सबसे पहले बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ के विषय पर कार्य करना शुरू किया था. इसके बाद उनके प्रयास लगातार आगे बढ़ते रहे. इसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे सबका साथ सबका विकास और सबका प्रयास का नारा दिया.
![Mangu Bhai Patel reviewed various schemes](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bhi-02-rajypal-daura-para-vis-amb-7206787_14032023153411_1403f_1678788251_924.jpg)
भोजन करने गरीब के घर पहुंचे राज्यपाल: अपने उद्बोधन के बाद राज्यपाल ने कार्यक्रम स्थल पर ही लगाई गई विभिन्न विभागों की झांकियों का अवलोकन किया. इसके बाद उन्होंने यहां बने आंगनबाड़ी का निरीक्षण किया. अंत में राज्पाल पीएम आवास लाभार्थी धर्मेन्द्र शाक्य के घर भोजन करने पहुंचे. हालांकि, यहां उन्होंने मीडिया को दूर रखा. इसके बाद राज्यपाल भिंड होते हुए ग्वालियर के लिए रवाना हो गए.