भिंड। गोहद के पूर्व विधायक ने अस्थि कलश यात्रा की बस रवाना की है, इस यात्रा में 50 यात्री शामिल हुए हैं, इस दौरान बीजेपी के तमाम नेता भी मौजूद रहे. यह अस्थि कलश यात्रा आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी.
पूर्व विधायक रणवीर जाटव ने अस्थि कलश रथ यात्रा का आज शुभारंभ किया. जिसमें गोहद से 50 यात्री शामिल हुए है, पिछले दिनों हुए लॉकडाउन के दौरान कई लोग अपने पूर्वजों की अस्थियां विसर्जित करने के लिए नहीं जा सके थे. जिसके लिए पूर्व विधायक जाटव ने पहल करते हुए अस्थि कलश यात्रा का विचार किया और जिन- जिन लोगों के यहां फेरे करने के लिए गए, उन्होंने ज्ञात किया की, कई लोगों की अस्थियां विसर्जित नहीं हो सकी हैं, जिसके बाद उन्होंने इस यात्रा का आयोजन किया.
औपचारिकता निभाने के लिए आस-पास के नदी, तालाबों में कुछ अस्थियां विसर्जित की गई थीं. पूर्वजों की अस्तियां विसर्जित करने की सोच के साथ पूर्व विधायक ने अपने कार्यकर्ताओं को ग्रामीण क्षेत्रों में सूचित कर रजिस्ट्रेशन प्रारंभ कर दिए थे. जिसके तहत 50 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाए थे, जिनको अपने पूर्वजों की अस्थियां विसर्जित करने के लिए बस से रवाना किया गया है. इसके साथ ही खाने पीने के लिए समुचित व्यवस्था भी की गई है.
इस मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि, यह कलश यात्रा आगे भी जारी रहेगी, जैसे- जैसे लोग रजिस्ट्रेशन करवाएंगे बस को रवाना कर दिया जाएगा. यह सभी अस्थियां इलाहाबाद में विसर्जित की जाएंगी.