भिंड। भिंड में पांच साल के एक मासूम बच्चे ने पीएम केयर फंड में अपनी गुल्लक में जमा किए हुए पैसों को दान कर दिया. ताकि इन पैसो का उपयोग कोरोना पीड़ित के इलाज में किया जा सकें. उसने गुल्लक से पैसे निकालकर कुल 1 हजार 350 रुपये थाना प्रभारी को दे दिए. साथ ही इन पैसों को पीएम केयर फंड में जमा करने की बात कही है.
लहार नगर के वार्ड -2 निवासी प्रवीण पुरोहित के पांच वर्षीय बेटे कार्तिक पुरोहित ने अपनी गुल्लक में जमा किए पैसे थाना प्रभारी को दिए और कहा कि, 'हमारे पैसे मोदी जी के पास पहुंचा देना.' कार्तिक ने बताया कि, उसने यह पैसे साइकिल खरीदने के लिये जमा किए थे, लेकिन साइकिल के बजाए अब ये पैसे कोरोना बीमारी के बचाव के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर पीएम केयर फंड में जमा करने के लिए दान किया है.
कार्तिक ने अपने जन्मदिन पर ही गुल्लक से पैसे निकालकर कुल 1 हजार 350 रुपये थाना प्रभारी को दे दिए, जो वाकई सराहनीय है. यह दिखाता है कि, इस बीमारी से लड़ने के लिए सब अपना सहयोग दे रहे हैं.