भिंड। जिले के गोहद चौराहा के ग्राम जगन्नाथपुरा में वीरेंद्र शर्मा पुत्र सत्यनारायण शर्मा के खेत पर लगे ट्रांसफॉर्मर से अचानक चिंगारी निकली. जिसके चलते उनके ही खेत में आग लग गई, गनीमत रही की खेत के मालिक ने फसल काट ली थी और सिर्फ भूसा पड़ा हुआ था जो जलकर खाक हो गया. आग लगने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया.
सभी ग्रामवासियों ने सही वक्त रहते आग पर काबू पा लिया और 100 बीघा गेहूं की खड़ी फसल को जलने से बाल- बाल बचा लिया. वहीं मौके पर गोहद थाना प्रभारी फायर बिग्रेड के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और पूरी तरह आग पर काबू पाया. वहीं दूसरी ओर कठुवां गुर्जर मे बिजली की बड़ी लाइन में शॉर्ट सर्किट के कारण वेदराम गुर्जर के खेत में आग लग गई. जिससे खेत में खड़ी गेहूं की फसल जल गई. सूचना मिलने पर दो फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.