भिंड। मौ इलाके में बुधवार गुरुवार की दरम्यानी रात सब्ज़ी मंडी में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि 12 से अधिक दुकानें जलकर राख हो गई. वहीं दमकल को सूचना देने के बावजूद भी समय पर फायर ब्रिगेड नहीं पहुची. आग बुझाने में देरी की वजह से व्यापारियों को लाखों का नुकसान हो गया.
- 12 से अधिक दुकानें जलकर राख
घटना रात करीब दो बजे की बताई जा रही है. मौके पर इकट्ठा हुए लोगों के अनुसार बिजली विभाग की हाई टेंशन लाइन सब्ज़ी मंडी की दुकानों के ठीक ऊपर से गुज़री है और लाइन काफ़ी नीचे हैं. जिसकी वजह से किसी दुकान में करंट फैला और दुकान में आग लग गई. नतीजा यह हुआ कि जब तक फ़ायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. तब तक 12 से ज़्यादा दुकानें आग की चपेट में आ चुकी थी. वहीं दमकल की गाड़ी भी आग बुझाने के लिए समय पर नहीं पहुची और इस आगजनी में व्यापारियों का लाखों का माल जलकर राख हो गया.
हार्वेस्टर में अचानक लगी आग, जलकर खाक
- शिकायतों के बाद भी उदासीन रहा बिजली विभाग
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार बिजली विभाग को इस बारे में शिकायत की जा चुकी है. कई बार बिजली विभाग को अवगत कराया गया. लेकिन हाई टेंशन लाइन यहां से नहीं हटाई गई. बिजली विभाग के लचर रवैये की वजह से इलाक़े में एक बड़ा हादसा हुआ है.
- बड़ा हादसा टला
बता दें घटना देर रात करीब 2-3 बजे के बीच की है. हालांकि अब तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है. लेकिन स्थानीय लोगों के मुताबिक यह हादसा हाई टेंशन लाइन की वजह से ही हुआ है. गनीमत रही कि इस पूरी घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई है.